आगरा: एत्मादपुर थाना खंदौली के गांव नगला अर्जुन में अपने मामा के यहां आए सिपाही ने फांसी के फंदे पर लटक कर आत्महत्या कर ली. फांसी के फंदे पर लटकने से पहले सिपाही ने वीडियो बना अपनी प्रेमिका और उसके परिजनों पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
हाथरस के थाना सैपऊ के गांव रसकमर निवासी जितेंद्र सिंह जेल पुलिस में 5 महीने पहले ही भर्ती हुआ था. उसकी तैनाती बागपत जेल में थी. जितेंद्र कुछ दिन से अपने मामा के यहां खंदौली के नगला अर्जुन में रह रहा था. मंगलवार देर शाम जितेंद्र ने कमरे में बंद होकर चारपाई की रस्सी से गले में फंदा लगाकर पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली. जितेंद्र ने आत्महत्या करने से पहले अपना एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
जितेंद्र ने वीडियो में आरोप लगाया है कि नौकरी से पहले जितेंद्र का सजातीय युवती से अफेयर चल रहा था. युवती के परिजन उस पर शादी का दबाव बना रहे थे. शादी न करने पर युवती ने जितेंद्र पर दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज करवाया था. इसकी वजह से वह काफी परेशान था. आज उसी मामले में जितेंद्र मामा अतर सिंह और अपने कुछ साथियों के साथ आगरा में खेरागढ़ में युवती के परिजनों से मामला रफा-दफा करने के लिए गए था.