उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / crime

संदिग्ध परिस्थितियों में खून से लथपथ मिला कोल्डकर्मी का शव, हत्या का आरोप - cold store worker dead body found

कन्नौज में कोल्ड स्टोर में काम करने वाले एक शख्स का खून से लथपथ संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला है. इसकी सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और हंगामा करने लगे. परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है.

कोल्डकर्मी का शव मिला.
कोल्डकर्मी का शव मिला.

By

Published : Oct 16, 2021, 10:09 AM IST

Updated : Oct 16, 2021, 2:26 PM IST

कन्नौज: सदर कोतवाली के मानीमऊ चौकी क्षेत्र के अंर्तगत स्थित सरोजनी कोल्ड स्टोर में लोडिंग बाबू के पद कार्यरत कर्मी का खून से लथपथ संदिग्ध अवस्था में शव मिलने से सनसनी फैल गई. कोल्डकर्मी का पहलवानगंज गांव के पास शव पड़ा मिला. मौके पर पहुंचे परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया. परिजनों ने कोल्ड में किसी से विवाद के बाद हत्या करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है. फिलहाल परिजन कार्रवाई की मांग पर अड़े है. शव को पोस्टमार्टम के लिए नहीं जाने दे रहे हैं. पुलिस परिजनों को समझाने में जुटी है.

सदर कोतवाली क्षेत्र के कपूरापुर गांव निवासी अशोक कटियार (45) पुत्र रामनाथ मानीमऊ चौकी क्षेत्र स्थित सरोजनी कोल्ड स्टोर में लोडिंग बाबू (आलू लोडिंग) के पद पर काम कर परिवार का पेट पालते थे. बीते शुक्रवार को तीन बजे कोल्ड जाने की बात कहकर निकले थे. शनिवार को संदिग्ध परिस्थितियों में पहलवानगंज के पास खून से लथपथ अशोक कटियार का शव मिलने से हड़कंप मच गया. शव मिलने की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंच गए. परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया.

कोल्डकर्मी का शव मिला.

यह भी पढ़ें:झांसी में भीषण सड़क हादसा, ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से 11 श्रद्धालुओं की मौत

शव मिलने की जानकारी मिलते ही सीओ सदर शिव प्रताप सिंह मानीचौकी पुलिस सहित मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने आक्रोशित परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया. भतीजे विनय ने बताया कि शुक्रवार शाम को ड्यूटी पर गए थे. ड्यूटी आने के बाद कोल्ड स्टोर से करीब 20 कदम के बाद खून मिलना शुरू हो गया था. चाचा के एक्सीडेंट होने की सूचना मिली थी. परिजनों ने किसी कर्मी से विवाद के बाद हत्या होने की आशंका जताई है. परिजन मांगों को लेकर अड़े हैं. शव को उठने नहीं दे रहे हैं. पुलिस ने मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है. एसपी प्रशांत वर्मा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत की वजह सामने आ पाएगी. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.

Last Updated : Oct 16, 2021, 2:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details