कन्नौज: सदर कोतवाली के मानीमऊ चौकी क्षेत्र के अंर्तगत स्थित सरोजनी कोल्ड स्टोर में लोडिंग बाबू के पद कार्यरत कर्मी का खून से लथपथ संदिग्ध अवस्था में शव मिलने से सनसनी फैल गई. कोल्डकर्मी का पहलवानगंज गांव के पास शव पड़ा मिला. मौके पर पहुंचे परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया. परिजनों ने कोल्ड में किसी से विवाद के बाद हत्या करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है. फिलहाल परिजन कार्रवाई की मांग पर अड़े है. शव को पोस्टमार्टम के लिए नहीं जाने दे रहे हैं. पुलिस परिजनों को समझाने में जुटी है.
सदर कोतवाली क्षेत्र के कपूरापुर गांव निवासी अशोक कटियार (45) पुत्र रामनाथ मानीमऊ चौकी क्षेत्र स्थित सरोजनी कोल्ड स्टोर में लोडिंग बाबू (आलू लोडिंग) के पद पर काम कर परिवार का पेट पालते थे. बीते शुक्रवार को तीन बजे कोल्ड जाने की बात कहकर निकले थे. शनिवार को संदिग्ध परिस्थितियों में पहलवानगंज के पास खून से लथपथ अशोक कटियार का शव मिलने से हड़कंप मच गया. शव मिलने की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंच गए. परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया.