अमरोहाः जिले के थाना सरधना क्षेत्र के अंतर्गत कस्बा उझारी में 24 सितंबर को हुए बच्चे की किडनैपिंग मामले का पुलिस ने खुलासा किया है. कुआडाली गांव के रहने वाले संजय गिरी के 13 वर्षीय बेटे अरुण गिरी को बदमाशों ने फिल्मी स्टाइल में किडनैप करने की कोशिश की थी. जब तफ्तीश शुरू हुई तो घटना का सीसीटीवी वीडियो देख पुलिस के होश उड़ गए थे (amroha child kidnapping video). जिसके बाद अमरोहा पुलिस अधीक्षक आदित्य लॉगेह के निर्देश पर पुलिस टीम का गठन किया था. पुलिस ने इस मामले मे दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस के अनुसार, बच्चे के अपहरण का असफल प्रयास करने वाले आरोपियों का नाम नाम अबूजर और उस्मान है. जिनके कब्जे से उसके अपहरण में प्रयास की जाने वाली मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है. पुलिस की पूछताछ में दोनों अभियुक्तों ने बताया कि 13 वर्षीय बालक अरुण गिरी का अपहरण का प्रयास उन्होंने सोशल मीडिया पर वायरल होने वाली बच्चा चोरी की अफवाहों को देखते हुए प्लान किया था. वह कस्बा उझारी में सनसनी कांड करना चाहते थे. उन्होंने बताया कि बच्चा चोरी की अफवाह पॉपुलर हो रही हैं. ऐसी खबरों को लोग फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप आदि प्लेटफार्म पर दिलचस्पी से देख रहे हैं, इसलिए उन्होंने इस बच्चे के अपहरण की योजना बनाई थी.