कौशांबीःजिले में इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. छेड़खानी के एक मुकदमे में सुलह नहीं करने पर दबंगों ने महिला के ऊपर तेजाब फेंक दिया. जिससे महिला का चेहरा गंभीर रूप से झुलस गया. घटना को अंजाम देने के बाद बाइक सवार हमलावर फरार हो गए. पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने तीन नामजद समेत दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.
मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की महिला ने महीनों पहले पट्टीदारों के खिलाफ छेड़खानी का मुकदमा दर्ज कराया था. पुलिस ने छेड़खानी सहित अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी. पट्टीदार सुलह का दबाव बनाने लगे लेकिन पीड़िता नहीं मानी. पीड़िता का आरोप है कि जब वह शुक्रवार को खेत से वापस अपने घर आ रही थी रास्ते में ही धर्मेंद्र सिंह, रामू सिंह, गुलाब सिंह एवं उनके दो साथी बाइक से आकर रोक लिया. यह सभी मुकदमे में सुलह के लिए गाली-गलौज करने लगे. पीड़िता ने बताया कि जब उसने इंकार कर दिया तो उसके चेहरे पर तेजाब फेंककर भाग निकले, जिससे उसका चेहरा गंभीर रूप से झुलस गया. चीख-पुकार सुन मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. किसी ने परिजनों को घटना की जानकारी दी. मौके पर पहुंचे परिजन महिला को इलाज के लिए मंझनपुर के जिला अस्पताल ले गए.