वाराणसी:जनपद में जमीनी विवाद के चलते सगे भाइयों में खूनी संघर्ष हो गया. बुधवार को एक युवक अपने ही सगे बड़े भाई और भतीजे को गोली मार दी. घायलों को पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोलापुर में भर्ती कराया है.
चोलापुर थाना क्षेत्र के बनियापुर में बुधवार की रात जमीन को लेकर विवाद दो भाइयों में विवाद हो गया. छोटे भाई सुभाष यादव ने अपने ही बड़े भाई बृजेश यादव और भतीजे को गोली मार दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोलापुर में भर्ती कराया. घायलों की हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उन्हें हायर अस्पताल रेफर कर दिया. चोलापुर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.