उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

जानिए क्यों हुई बनारस की काष्ठकला में बुलडोजर बाबा की एंट्री, लकड़ी पर उकेरी गई आकृति - काष्ठकला बाजार बनारस

वाराणसी के काष्ठ कला कारीगरों ने बुलडोजर को लकड़ी पर उकेरा है. जो लोगों के बीच बहुत लोकप्रिय हो रहा है.

etv bharat
काष्ठकला का बुलडोजर

By

Published : May 25, 2022, 10:09 PM IST

वाराणसी :बुलडोजर जहां एक और अपराधियों के लिए ख़ौफ़ बन चुका है तो वहीं अब बच्चों का दिल जीत रहा है. जी हां, अपराधियों के लिए आतंक का पर्याय बन चुका बुलडोजर बच्चों के मन को खूब भा रहा है. दरअसल, बुलडोजर की लोकप्रियता के बाद अब काष्ठ कला में भी यह लोकप्रिय हो रहा है. यही वजह है कि काशी के काष्ठ कला के कारीगरों ने इसे लकड़ी पर उकेरा है जो इन दिनों लोगों को खूब पसंद आ रहा है.

बनारस में काष्ठकला में बना बाबा का बुलडोजर

लकड़ी पर उकेरा बुलडोज़र, हो रही डिमांड:बीजेपी के लिए ब्रांड बनने के बाद बुलडोजर लकड़ी के खिलौने के बाजार में भी धूम मचा रहा है. काष्ठ कला को एक नई पहचान दे रहा है. काष्ठ कला के कारीगर अब अलग-अलग तरीके से बुलडोजर बना रहे हैं. ख़ास बात यह है कि इस बुलडोजर का नाम भी बुलडोजर बाबा रखा गया है. इसके नाम के कारण ही बुलडोजर की डिमांड देखने को मिल रही है.

4 राज्यों से मिले हैं ऑर्डर :पहली बार लकड़ी पर बुलडोजर करने वाले कारीगर बिहारी लाल अग्रवाल ने बताया कि बनारस के निर्मित खिलौने वैसे ही पूरे विश्व में धूम मचाते हैं. इस बार हम लोगों ने एक नया प्रयास किया और बुलडोजर को लकड़ी पर उकेरा. उसके बाद अलग-अलग जगह सैंपल भेजे गए. लोगों ने इसे खूब पसंद किया. हमें दिल्ली, मुंबई, जयपुर से बड़ी मात्रा में ऑर्डर भी मिले हैं. इन ऑर्डर को अगले 4 माह में पूरा करना हैं. इसके बाद हमें और काम मिलेगा. उन्होंने बताया कि योगी जी के कारण बुलडोजर खूब लोकप्रिय हुआ है. यही वजह है कि अब इसकी बाजारों में मांग भी बढ़ गई है.

कारीगर भी है काफ़ी उत्साहित :वहीं, इससे जुड़े कारीगर का कहना है कि यह हमारा सौभाग्य है कि हम योगी जी से जुड़ा हुआ कोई कार्य कर रहे हैं. हमें बुलडोजर बनाने में बहुत आनंद आ रहा है. उन्होंने बताया कि इसे बनाने में खास तरह के प्राकृतिक रंगों का प्रयोग किया जाता है ताकि बच्चों के लिए किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो. 2022 के चुनाव में बीजेपी के लिए बुलडोजर एक बड़ा ब्रांड साबित हुआ था. कहीं न कहीं इसकी लोकप्रियता भी बढ़ी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details