उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

खतरे के निशान के नीचे पहुंचा गंगा का जलस्तर, फिर भी कम नहीं हो रही लोगों की परेशानियां - गंगा के जलस्तर में कमी

वाराणसी में गंगा का जलस्तर खतरे के निशान के नीचे पहुंच गया है. इससे मिट्टी और गंदगी बढ़ गई है. इसके चलते लोगों को कई दिक्कतों का सामना करना पढ़ रहा है.

Etv Bharat
गंगा का जलस्तर नीचे पहुंचा

By

Published : Sep 2, 2022, 11:07 AM IST

वाराणसी: पिछले कई दिनों से गंगा अपने रौद्र रूप में दिखाई देने के बाद अब शांत होती दिख रही है. 4 दिनों में गंगा के जलस्तर में लगभग 2 मीटर से ज्यादा की कमी दर्ज की गई है. शुक्रवार सुबह 8:00 बजे केंद्रीय जल आयोग की तरफ से जारी की गई रिपोर्ट में गंगा का जलस्तर वाराणसी में वार्निंग लेवल 70.26 मीटर से भी नीचे पहुंच गया है. वर्तमान में गंगा का जलस्तर 69.70 मीटर पर बना हुआ है. फिलहाल गंगा में अभी भी 6 सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से घटाव जारी है. गंगा के पानी के नीचे उतरने के साथ ही दुश्वारियां बढ़ रही हैं.

खतरे के निशान के नीचे पहुंचा गंगा का जलस्तर

लगातार राजस्थान समेत मध्यप्रदेश और उत्तराखंड में हो रही बारिश की वजह से गंगा ने पिछले 10 दिनों से सभी को डरा कर रखा था. वाराणसी में जिस तरह से गंगा का पानी ऊपर चढ़ना शुरू हुआ था, इसका असर बड़ी आबादी पर पड़ा था. बाढ़ का पानी लोगों के घरों में पहुंचने की वजह से लाखों की संख्या में लोग पलायन पर मजबूर हो गए थे.

इसके अलावा वरुणा नदी जो गंगा की सहायक नदी है. वह भी पूरी तरह से अपने तटीय इलाकों में रहने वाले घरों को अपने आगोश में ले रही थी. इससे लोगों की परेशानियां और भी बढ़ रही थीं. गंगा का जलस्तर अब धीरे धीरे कम हो रहा है. गंगा के जलस्तर में कमी आने के बाद भी कई परेशानियां हैं. गंगा के नीचे जाने के बाद कीचड़, मिट्टी के साथ गंदगी बढ़ गयी है. इसकी वजह से लोगों की परेशानियां बढ़ना तय है.

इसे भी पढ़े-बनारस में गंगा का कहर, छतों पर हो रहे शवों के अंतिम संस्कार, वरुणा नदी मचा रही तबाही

हालांकि, नगर निगम और स्वास्थ विभाग जल्द ही हालात बेहतर बनाने के दावे कर रहे हैं. वहीं, गंगा का पानी घाटों और कॉलोनियों के साथ ही विश्वनाथ धाम परिसर से भी नीचे उतर चुका है. विश्वनाथ धाम परिसर में मणिकर्णिका घाट के रास्ते में गंगा का जलस्तर परिसर में पहुंच गया था. हालांकि, विश्वनाथ मंदिर प्रशासन का कहना था कि, मंदिर परिसर के वास्तविक स्थान पर गंगा नहीं आई है.

वहीं पीछे के रास्ते गंगा ने परिसर में प्रवेश किया था. अब वहां से पानी नीचे उतर गया है. इसके चलते चारों तरफ गंदगी और मिट्टी का नजारा देखने को मिल रहा है. फिलहाल गंगा के जलस्तर में कमी अब भी जारी है. माना जा रहा है कि गंगा का पानी और नीचे जाएगा. इससे लोगों को बड़ी राहत मिलेगी.
यह भी पढ़े-दिन-रात चल रहा राम मंदिर का निर्माण, देखें अब तक की लेटेस्ट तस्वीरें

ABOUT THE AUTHOR

...view details