उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

वाराणसी: केंद्रीय मंत्री के घर में घुसा पानी, कालोनी हुई जलमग्न

पिछले 2 दिन से लगातार हो रही बारिश से उत्तर प्रदेश में आम जन-जीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया है. पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में अधिकांश क्षेत्र बारिश के पानी के कारण जलमग्न है. क्या वीआईपी और क्या आम जनमानस सब बारिश के कारण परेशान है.

केंद्रीय मंत्री के घर में घुसा पानी.

By

Published : Sep 28, 2019, 12:35 PM IST

Updated : Sep 28, 2019, 1:08 PM IST

वाराणसी: जिले के भेलूपुर थाना अंतर्गत सरस्वती नगर कॉलोनी में केंद्रीय मंत्री कौशल विकास डॉ महेंद्र नाथ पांडे का आवास है. बारिश का पानी केंद्रीय मंत्री की कॉलोनी में पूरी तरह भर चुका है. जिससे में उनके घर के अंदर भी बारिश का पानी प्रवेश कर गया. लोगों को आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

केंद्रीय मंत्री के घर में घुसा पानी.
वाराणसी के सांसद नरेंद्र मोदी जहां एक तरफ अपने संसदीय क्षेत्र का क्योटो के तर्ज पर विकास करना चाहते हैं तो वहीं स्थानीय प्रशासन और नगर निगम की पूर्व तैयारियां प्रधानमंत्री के इस सपने को तोड़ती दिख रही हैं. आम जनमानस की बात छोड़िए जब केंद्रीय मंत्री की कॉलोनी में बारिश के पानी जमा हो जा रहा है तो आम व्यक्ति का क्या हाल होगा.

जानें स्थानीय निवासी ने क्या बताया

स्थानीय निवासी बबलू पांडे ने बताया कि हर बरसात में कॉलोनी का यही हाल होता है. यह सरस्वती नगर कॉलोनी है यह पूरी तरह से नगर निगम लापरवाही है. साथ ही स्थानीय नागरिकों की भी बहुत बड़ी गलती है क्योंकि हम लोग पॉलिथीन को सीवेज में डाल देते हैं जिसकी वजह से पूरा सीवरेज जाम हो जाता है. जिसकी वजह से पूरे शहर में पानी भर जाता है. आने वाले दिनों में जिस तरह देश की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पॉलिथीन मुक्त भारत करना चाहते हैं तो यह समस्या भी उसी तरह खत्म होगी.

इसे भी पढे़ं- UNGA में इमरान खान के भाषण पर भारत देगा जवाब, 'राइट टू रिप्लाई' का है अधिकार

Last Updated : Sep 28, 2019, 1:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details