वाराणसी: जिले के भेलूपुर थाना अंतर्गत सरस्वती नगर कॉलोनी में केंद्रीय मंत्री कौशल विकास डॉ महेंद्र नाथ पांडे का आवास है. बारिश का पानी केंद्रीय मंत्री की कॉलोनी में पूरी तरह भर चुका है. जिससे में उनके घर के अंदर भी बारिश का पानी प्रवेश कर गया. लोगों को आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
वाराणसी: केंद्रीय मंत्री के घर में घुसा पानी, कालोनी हुई जलमग्न
पिछले 2 दिन से लगातार हो रही बारिश से उत्तर प्रदेश में आम जन-जीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया है. पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में अधिकांश क्षेत्र बारिश के पानी के कारण जलमग्न है. क्या वीआईपी और क्या आम जनमानस सब बारिश के कारण परेशान है.
जानें स्थानीय निवासी ने क्या बताया
स्थानीय निवासी बबलू पांडे ने बताया कि हर बरसात में कॉलोनी का यही हाल होता है. यह सरस्वती नगर कॉलोनी है यह पूरी तरह से नगर निगम लापरवाही है. साथ ही स्थानीय नागरिकों की भी बहुत बड़ी गलती है क्योंकि हम लोग पॉलिथीन को सीवेज में डाल देते हैं जिसकी वजह से पूरा सीवरेज जाम हो जाता है. जिसकी वजह से पूरे शहर में पानी भर जाता है. आने वाले दिनों में जिस तरह देश की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पॉलिथीन मुक्त भारत करना चाहते हैं तो यह समस्या भी उसी तरह खत्म होगी.
इसे भी पढे़ं- UNGA में इमरान खान के भाषण पर भारत देगा जवाब, 'राइट टू रिप्लाई' का है अधिकार