उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

वाराणसीः नामांकन के लिए प्रशासन ने किए है पुख्ता इंतजाम, ड्रोन से होगी निगरानी - baranasi news

जिले की लोकसभा सीट पर सोमवार से नामांकन शुरू हो गया.आने वाले दिनों में वीवीआइपी प्रत्याशी नामांकन कर शहर में रोड शो भी करेंगे. जिसके लिए प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए है और वहीं वीवीआइपी की रैली और रोड शो पर ड्रोन से नजर रखी जाएगी.

वीवीआइपी के नामांकन के लिए प्रशासन ने किए है पुख्ता इंतजाम

By

Published : Apr 22, 2019, 4:41 PM IST

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में नामांकन आज से शुरू हो गया है और आने वाले दिनों में बड़ी संख्या में वीवीआइपी वाराणसी लोकसभा सीट से पर्चा दाखिल करेंगे . ऐसे में प्रशासन के लिए सुरक्षा व्यवस्था एक बहुत बड़ी चुनौती होगी. वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि वीवीआईपी के जो भी रोड शो होंगे उन पर ड्रोन से नजर रखी जाएगी.

वीवीआइपी प्रत्याशियों के नामांकन प्रशासन के लिए बने चुनौती

जानिए, वीवीआइपी के नामांकन को लेकर क्या है प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था

  • वाराणसी को देश का सबसे हॉट सीट मानी जा रही है क्योंकि प्रधानमंत्री के सामने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी उम्मीदवार हो सकती हैं .
  • जिस तरीके से पर्चा दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है और प्रदेश के विभिन्न जिलों और शहरों से लोग पर्चा लेने और दाखिल करने के लिए सुबह से ही लाइन में लगाए हुए हैं.
  • वही पूरे कचहरी परिसर में प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए हुए हैं.
  • आमजन के आने-जाने की सख्त मना है और बड़ी संख्या में पुलिस बल पूरे परिसर में लगाया गया हैं और इंतजाम को सुचारू रूप से चलाए जाने के लिए दिशा-निर्देश भी जारी किए गए हैं

जिस तरीके से बेहद ही महत्वपूर्ण शहर बनारस में ढेरों वीवीआइपी नामांकन करने आएंगे. इसी को ध्यान में रखते हुए भारी- भरकम सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम किए जा रहा हैं यही नहीं आसमान में ड्रोन भी मौजूद रहेंगे जिससे सभी रैलियों और शहर में हो रही गतिविधियों पर ध्यान रखा जाएगा. यही नहीं पूरे शहर को सीसीटीवी से लैस किया जाएगा.

आनंद कुलकर्णी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details