उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

बीएचयू के सीएचएस में बंद हो लॉटरी सिस्टम, इन दिग्गजों ने लिखा पत्र - ottery system in BHU CHS

काशी हिंदू विश्वविद्यालय के सीएचएस हिंदू गर्ल्स और बॉयज स्कूल में लॉटरी सिस्टम को लेकर लगातार सीएचएस के पूर्व छात्रों द्वारा विरोध किया जा रहा है. इसे लेकर अब एलुमनी छात्र भी सामने आ गए हैं.

etv bharat
बीएचयू के सीएचएस में बंद हो लॉटरी सिस्टम, इन दिग्गजों ने लिखा पत्र

By

Published : Apr 5, 2022, 8:37 PM IST

वाराणसी: काशी हिंदू विश्वविद्यालय के सीएचएस हिंदू गर्ल्स और बॉयज स्कूल में लॉटरी सिस्टम को लेकर लगातार सीएचएस के पूर्व छात्रों द्वारा विरोध किया जा रहा है, इसे लेकर अब एलुमनी छात्र भी सामने आ गए हैं. उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह ने भी लेटर लिखकर लॉटरी सिस्टम खत्म करने की मांग की है. वहीं, पूर्व सांसद राजेश मिश्र ने भी लॉटरी सिस्टम जल्द से जल्द बंद करने के लिए कुलपति और शिक्षामंत्री को पत्र लिखा है. राज्यसभा और लोकसभा के पूर्व सांसद पीएल पुनिया ने भी शिक्षामंत्री को इस संबंध में पत्र लिखकर अवगत कराया है. 2 दिनों से लगातार काशी हिंदू विश्वविद्यालय एनएसयूआई अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और अभिभावक संघ के लोग विश्वविद्यालय के सामने प्रदर्शन करके लॉटरी सिस्टम का विरोध कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ेंःबीएचयू में बवाल: दो छात्रावासों के छात्रों के बीच हुई जमकर मारपीट, देखें वीडियो

ETV Bharat से बातचीत में बीएचयू के पूर्व छात्र विकास सिंह ने बताया कि वैश्विक महामारी के दौर में एंट्रेंस परीक्षा सीएचएस स्कूल ने नहीं कराई थी. अब माहौल सामान्य होने के बाद भी परीक्षा नहीं कराई जा रही है.

इसे लेकर छात्र-छात्राओं के अभिभावकों में आक्रोश है. इसे लेकर आंदोलन हो रहे हैं. प्रत्येक क्लास में कुलपति कोटा खत्म करने की मांग की जा रही है. पे सीट पर एडमिशन को लेकर भी आवाज उठाई जा रही है. इसे बंद कर क्लास 6, 9, 11 में एंट्रेंस टेस्ट कराकर एडमिशन लेने की मांग की जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details