वाराणसी: जिले के चेतगंज थाना में नीलगिरि इंफ्रासिटी धोखाधड़ी मामले में पुलिस ने पूर्व सीएमडी संजय प्रजापति को गिरफ्तार कर लिया. उसके खिलाफ चेतगंज थाने में 17 मुकदमे दर्ज थे. संजय प्रजापति वर्तमान समय में कंपनी की ग्रीवांस सेल देख रहा था. नीलगिरी इंफ्रासिटी धोखाधड़ी मामले में 14 लोग वांछित थे. इनमें 6 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. पुलिस को 8 अन्य आरोपियों की अब भी तलाश है.
वर्ष 2021 के दिसंबर महीने में 14 नए मुकदमे दर्ज हुए थे. जिला जेल में इस कंपनी के चीफ मैनेजिंग डायरेक्टर विकास सिंह, उसकी पत्नी ऋतु सिंह और मैनेजर प्रदीप यादव बंद हैं. संजय प्रजापति 2014 में नीलगिरी इंफ्रासिटी में डायरेक्टर के पद पर तैनात था, उसके बाद विकास की पत्नी रितु डायरेक्टर बनीं.
नीलगिरी इंफ्रासिटी के सीएमडी विकास सिंह एवं पत्नी रितु सिंह पर आरोप है कि बाबतपुर क्षेत्र में फर्जी तरीके से किसानों से जमीन लेकर लोगों से ठगी की गयी. पांच बीघे जमीन पर करीब 300 प्लाट बेचने की तैयारी की गई थी.
वरुणा जोन के सहायक पुलिस आयुक्त आदित्य लाँग्हे ने बताया कि नीलगिरि इंफ्रासिटी कंपनी टाउनशिप डेवलपमेंट करने के लिए कार्य कर रही थी. कंपनी के खिलाफ 2018 से 2021 के बीच में 80 मुकदमे पंजीकृत हुए हैं. इनमें 14 लोगों पर संगीन आरोप लगे हैं.