वाराणसी: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 खत्म होने के बाद ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के वाराणसी उत्तरी सीट के प्रत्याशी हरीश मिश्रा ने पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. हरीश मिश्रा ने कहा कि पार्टी में मैं हिन्दू और ब्राह्मण चेहरा था, फिर भी मुझे अल्पसंख्यकों का समर्थन नहीं मिला. इस वजह से मैंने पार्टी से इस्तीफा देने का फैसला किया.
AIMIM के वाराणसी उत्तरी सीट के प्रत्याशी ने दिया इस्तीफा, कहा- अल्पसंख्यकों का नहीं मिला समर्थन - varanasi news in hindi
वाराणसी उत्तरी सीट के (ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन) AIMIM के प्रत्याशी हरीश मिश्रा ने पार्टी की सदस्यता से इस्ताफा दे दिया. उन्होंने कहा कि चुनाव में उनको अल्पसंख्यकों का समर्थन नहीं मिला.
जानकारी देते AIMIM के प्रत्याशी हरीश मिश्रा
पूर्व में हरीश मिश्रा कांग्रेस से जुड़े थे. वो लंबे समय से कांग्रेस से टिकट मांग रहे थे. कांग्रेस ने उत्तरी सीट से गुलराना तबस्सुम को टिकट दिया था. उनको कांग्रेस का टिकट नहीं मिला, तो वो असदुद्दीन ओवैसी के साथ हो लिए. यूपी विधानसभा चुनाव में वो अपनी जमानत नहीं बचा पाए.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप