वाराणसी: इस बार भी वाराणसी नगर निगम ने हाउस टैक्स वसूली का जो टारगेट तय किया था. उससे कहीं कम वसूली अब तक नगर निगम के कर्मचारी कर पाए हैं. इस वजह से सोमवार को नगर आयुक्त ने कई अधिकारियों की जमकर क्लास लगाई और उन्हें प्रतिकूल प्रविष्टि देकर लिखित में स्पष्टीकरण मांगा.
नगर आयुक्त प्रणय सिंह ने कैम्प कार्यालय पर गृहकर वसूली की समीक्षा बैठक की. वसूली में सबसे खराब प्रदर्शन करने वाले निरीक्षकों को प्रतिकूल प्रविष्टि दी गयी. वहीं मानक से अच्छी वसूली करने वाले कर निरीक्षकों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया. नगर आयुक्त प्रणय सिंह वित्तीय वर्ष 2021-22 में अक्टूबर माह तक की गयी गृहकर वसूली की समीक्षा कर रहे थे. इसमें उन्होंने पाया कि अक्टूबर माह तक कुल लक्ष्य 60 करोड़ रुपये के सापेक्ष कुल 24.18 करोड़ रुपये की वसूली की गयी है, जबकि निर्धारित लक्ष्य के 50 प्रतिशत राशि की वसूली अक्टूबर माह तक की जानी थी.
सुशील कुमार, राजस्व निरीक्षक, कोतवाली जोन ने सबसे अधिक 60.49 प्रतिशत वसूली की. इनको नगर आयुक्त ने सोमवार को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. वहीं आदमपुर जोन के राजस्व निरीक्षक अमरजीत तिवारी ने सबसे कम गृहकर वसूली मात्र की थी जो कि केवल 18.07 प्रतिशत थी. इनको प्रतिकूल प्रविष्टि दी गयी. इनके अलावा 6 कर निरीक्षकों को अच्छी वसूली करने पर सम्मानित किया गया और 4 कर निरीक्षकों के खराब वसूली करने पर, उनके विरूद्ध कार्रवाई करने का आदेश दिया गया.
ये भी पढ़ें- आजम के गढ़ रामपुर में सीएम योगी की ललकार, करीब 64 करोड़ रुपये के परियोजनाओं की दी सौगात