वाराणसी: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के लगातार वाराणसी दौरे और विकास कार्यो की समीक्षा से नगरीय सुविधाएं बढ़ रही हैं. ऐसे में वाराणसी नगर निगम के गृहकर की आय पिछले साल के 8 महीनों के मुकाबले 2022 के 8 महीनो में 13 करोड़ रुपये अधिक हुई है.
वाराणसी का विकास मॉडल अब पूरे देश में पहचाना जाने लगा है. वाराणसी के विकास के पीछे सीएम योगी की लगातार निगरानी और निर्देश रहा है. मुख्यमंत्री का काशी दौरा औसतन एक महीने में एक बार होता है और सभी दौरे में योगी आदित्यनाथ स्थलीय निरीक्षण करके गुणवत्ता के साथ समय सीमा में काम करने की हिदायत देते रहे हैं. सीएम योगी विभागों को कार्य योजना बनाकर काम करने के साथ ही बेहतर परफॉर्म करने के लिए भी प्रेरित कर रहे हैं. इस क्रम में वाराणसी नगर निगम ने गृहकर में रिकॉर्ड कायम किया है.
पढ़ें-बलिया में बिजली का पोल बना छात्रों का पुल, जान जोखिम में डालकर पार करते हैं नहर