उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

वाराणसी नगर निगम ने बनाया रिकॉर्ड, 8 महीनों में 30 करोड़ से ज्यादा का गृहकर वसूला

वाराणसी नगर निगम (Varanasi Municipal Corporation) ने 8 महीनों में 30 करोड़ से ज्यादा रुपयों का गृहकर वसूल (Varanasi Municipal Corporation collected house tax) किया है.

etv bharat
etv bharat

By

Published : Sep 17, 2022, 2:43 PM IST

वाराणसी: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के लगातार वाराणसी दौरे और विकास कार्यो की समीक्षा से नगरीय सुविधाएं बढ़ रही हैं. ऐसे में वाराणसी नगर निगम के गृहकर की आय पिछले साल के 8 महीनों के मुकाबले 2022 के 8 महीनो में 13 करोड़ रुपये अधिक हुई है.

वाराणसी का विकास मॉडल अब पूरे देश में पहचाना जाने लगा है. वाराणसी के विकास के पीछे सीएम योगी की लगातार निगरानी और निर्देश रहा है. मुख्यमंत्री का काशी दौरा औसतन एक महीने में एक बार होता है और सभी दौरे में योगी आदित्यनाथ स्थलीय निरीक्षण करके गुणवत्ता के साथ समय सीमा में काम करने की हिदायत देते रहे हैं. सीएम योगी विभागों को कार्य योजना बनाकर काम करने के साथ ही बेहतर परफॉर्म करने के लिए भी प्रेरित कर रहे हैं. इस क्रम में वाराणसी नगर निगम ने गृहकर में रिकॉर्ड कायम किया है.

पढ़ें-बलिया में बिजली का पोल बना छात्रों का पुल, जान जोखिम में डालकर पार करते हैं नहर


वाराणसी नगर निगम (Varanasi Municipal Corporation) के अपर नगर आयुक्त राजीव राय ने बताया कि 1 अप्रैल 2021 से 31 अगस्त 2021 में ये आय महज 17.03 करोड़ रुपये थी, जबकि 1 अप्रैल 2022 से 31 अगस्त तक 2022 तक गृहकर से आय 30.31 करोड़ रुपये हो गई जो पिछले 8 महीनो की तुलना में इस 8 महीने में 13 करोड़ रुपये अधिक है. ये लक्ष्य से 35 प्रतिशत अधिक है.

उन्होंने बताया कि एक अभियान के तहत व्यावसायिक भवनों, प्रतिष्ठानों, होटलों और घरों का असेसमेंट कराया जा रहा है. बहुत से प्रतिष्ठान पूर्व के निर्माण के अनुसार गृहकर देते थे, लेकिन पिछले कुछ साल में उन्होंने उसी स्थान पर अतरिक्त निर्माण कराया है, जिसका कर वे नगर निगम को नहीं दे रहे थे. शहर के तेजी से हो रहे विकास के साथ सड़कों के चौड़ीकरण, नई सड़कों के निर्माण से भी गृहकर में वृद्धि हुई है.

पढ़ें-मिर्जापुर में डॉगी के जन्मदिन पर कटा केक, सैकड़ों लोगों को खिलाई दावत

ABOUT THE AUTHOR

...view details