उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

कुर्बानी का मलबा नगर निगम की ओर से तय जगहों पर ही फेकें: मौलाना अब्दुल बातिन - appeal of abdul batin nomani

वाराणसी के मुफ्ती-ए-शहर मौलाना अब्दुल बातिन नोमानी ने ईद पर शहर को साफ रखने की लोगों से अपील की है.

etv bharat
मौलाना अब्दुल बातिन नोमानी

By

Published : Jul 8, 2022, 12:41 PM IST

वाराणसी:अंजुमन इंतजामिया मसाजिद कमेटी के सचिव मौलाना अब्दुल बातिन नोमानी ने अवाम से गुजारिश की है. ईद अल-अज़हा या बकरीद के मौके पर कुर्बानी के जानवर की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर न करें.

6 जुलाई को मौलाना अब्दुल बातिन नोमानी के नेतृत्व में समाजी तंजीम जमीअतुल अंसार बनारस की एक मीटिंग हुई थी. मौलाना अब्दुल ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि ईद अल-अज़हा या बकरीद के अवसर पर घरों और मोहल्लों में साफ सफाई का खास ख्याल खरें. इसके साथ ही कुर्बानी के मलबे को गली चौराहे और रास्ते पर न फेंके. मलबे को नगर निगम की चिन्हित जगहों और कंटेनरों में ही डालें.

यह भी पढ़े़ं: दिवंगत अध्यापकों के आश्रितों को 48 घंटे में ग्रेच्युटी भुगतान हो: इलाहाबाद हाईकोर्ट

मौलाना अब्दुल बातिन ने कहा कि बकरीद के मौके पर रिश्तेदारों और जरूरतमंदों में गोश्त तकसीम करने के लिए साफ-सुथरे कपड़े पहन कर ही निकले. खून से सने हुए और गंदें कपड़ों में घर से बाहर न निकलें. वहीं, कुर्बानी के गोश्त को कपड़े में लपेटकर बैग में रख कर ही फेकें. उन्होंने लोगों से अपील पर पूरी तरह अमल करने की उम्मीद जताई है. इसके साथ ही ईद पर शहर की साफ सफाई का हर मुमकिन ख्याल रखें.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details