वाराणसी:अंजुमन इंतजामिया मसाजिद कमेटी के सचिव मौलाना अब्दुल बातिन नोमानी ने अवाम से गुजारिश की है. ईद अल-अज़हा या बकरीद के मौके पर कुर्बानी के जानवर की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर न करें.
6 जुलाई को मौलाना अब्दुल बातिन नोमानी के नेतृत्व में समाजी तंजीम जमीअतुल अंसार बनारस की एक मीटिंग हुई थी. मौलाना अब्दुल ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि ईद अल-अज़हा या बकरीद के अवसर पर घरों और मोहल्लों में साफ सफाई का खास ख्याल खरें. इसके साथ ही कुर्बानी के मलबे को गली चौराहे और रास्ते पर न फेंके. मलबे को नगर निगम की चिन्हित जगहों और कंटेनरों में ही डालें.