वाराणसी: पीएम नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र वाराणसी देश का सबसे प्रदूषित शहर बन गया. बीते मंगलवार को जिले का एक्यूआई 258 रहा, तो वहीं बुधवार के दिन भी एक्यूआई का लेवल हाई रहा. यूपी प्रदूषण बोर्ड के अनुसार वाराणसी के इंडेक्स लेबर बेहद ही खतरनाक है, जो कि चिंता का विषय है. वाराणसी में बढ़ते प्रदूषण को लोगों ने महसूस किया है. लोगों का कहना है कि आज सांस लेने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
स्थानीयों का कहना है कि
स्थानीय निवासी अमित कुमार ने बताया कि प्रदूषण की समस्या तो बहुत दिनों से है, क्योंकि शहर कंक्रीट का जंगल होता जा रहा है. ऐसे में प्रदूषण बहुत ही ज्यादा हमें लग रहा है. हमने अखबार के माध्यम से भी इसकी जानकारी मिली. वहीं साथ ही आज बादल होने की वजह से जो धूल है, वह पूरी तरह शहर में दिख रही है. अगर आने वाले समय में हम इंसान अभी नहीं जागे तो भविष्य और भी खतरनाक होगा.
इसे भी पढ़ें- कमलेश तिवारी की पत्नी को सौंपा 15 लाख का चेक