वाराणसी: अगर आप वाराणसी महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में दाखिला लेना चाहते हैं, तो आपको विश्वविद्यालय प्रशासन आपको एक नया मौका देगा. जी हां विद्यार्थियों की परेशानी को देखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने स्नातक के दाखिले की तारीख बढ़ा दी है.
अब नई तिथि तक कर सकते हैं आवेदन: यूपी बोर्ड के इंटरमीडिएट के रिजल्ट के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने दाखिले की तारीख बढ़ा दी है. अब नई तिथि के अनुसार विद्यार्थी 27 जून तक दाखिला ले सकते हैं. इस बारे में विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी डॉक्टर नवरत्न सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय में 25 जून तक ऑनलाइन आवेदन और फीस जमा करने की अंतिम तिथि 27 जून निर्धारित की गई है. प्रवेश फॉर्म भरने के बाद परीक्षा की तिथि घोषित की जाएगी.
जाने किस विभाग में कितनी सीट्स: नवरत्न सिंह ने कहा कि कुछ कोर्स में प्रवेश परीक्षाओं के आधार पर छात्रों को दाखिला दिया जाएगा. इसके साथ ही कुछ पाठ्यक्रमों में मेरिट के आधार पर भी प्रवेश मिलेगा. बीए की नियमित 750 और पेमेंट 250 सीटें हैं. इसके साथ ही बीकॉम की 125 नियमित और 32 पेमेंट सीट बी म्यूज़िक की नियमित 20 पेमेंट 10, बीएफए की नियमित 40 पेमेंट 20, बीएससी गणित की पेमेंट 175, बायो की पेमेंट 60, बीएससी की स्ववित्तपोषित 60 सीट हैं.
वाराणसी: महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में प्रवेश की तारीख बढ़ाई गयी - vatranasi news in hindi
वाराणसी में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ दाखिले की तारीख आगे बढ़ा दी गयी. विश्वविद्यालय में 25 जून तक ऑनलाइन आवेदन और फीस जमा करने की अंतिम तिथि 27 जून तय की गई है.
mahatma gandhi kashi vidyapeeth admission