वाराणसी:महादेव की नगरी काशी में सावन मास में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटना शुरू हो गई है. सावन के पहले सोमवार के चलते शहर में बढ़ती श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध (Entry of heavy vehicles banned in varanasi) लगा दिया है. साथ ही शहर के कई इलाकों में रूट डायवर्जन भी लागू कर दिया गया है. इसके अलावा चार क्षेत्रों को मंगलवार सुबह आठ बजे तक नो व्हीकल जोन घोषित किया गया है.
प्रशासन ने अलग-अलग जिलों से शहर में आने वाली रोडवेज और निजी बसों को डिपो में आने से रोका हैं. इन बसों को अलग स्थान पर प्वाइंट बनाने का निर्देश दिया गया है. यातायात विभाग की मानें तो शहर में बढ़ती हुई श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए अलग-अलग जिलों से वाराणसी आने वाली रोडवेज बसों और निजी बसों को डिपो में आने के पहले उन्हें शहर के आउटर चांदपुर चौराहे पर ही रोक दिया जा रहा है.
इसके साथ ही प्रयागराज, मिर्जापुर, सोनभद्र, चंदौली की तरफ से बनारस आने वाली रोडवेज और निजी बसों को मोहनसराय से गंगापुर और अकेला होते हुए चांदपुर तक आने के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि शहर से बाहर जाने वाले वाहन चांदपुर चौराहे से कपसेठी, भदोही, औराई,कछवा रोड होकर जाएंगे. गाजीपुर-आजमगढ़ की ओर से आने वाली बसें मकबूल आलम रोड से संकुल भवन जाएंगी. उन्होंने बताया कि यह सभी डायवर्जन कांवरियां वाहनों के लिए भी लागू होगा. इसके साथ ही शहर के 4 इलाके नो व्हीकल जोन में तब्दील है.
बता दें कि मैदागिन से गोदौलिया-सोनारपुरा चौराहे तक, गुरूबाग से रामापुरा- बेनियाबाग तिराहे तक, ब्रॉडवे तिराहे से सोनारपुरा होकर गोदौलिया तक, भेलूपुर से रामापुरा चौराहे तक श्रावण मास में शनिवार को रात 8:00 बजे से मंगलवार की सुबह 8:00 बजे तक पैदल छोड़कर सभी तरह के वाहनों को प्रतिबंधित किया गया है. इसके साथ ही बाबा का जलाभिषेक करने के लिए कावड़ यात्रा लेकर आने वाले श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत न हो इसके लिए प्रयागराज से मिर्जामुराद, राजातालाब, रोहनिया होते हुए वाराणसी आने वाली एक लेन को कावड़ियों के लिए रखा गया है.
यह भी पढ़ें:काशी विश्वनाथ को भांग, धतूरा संग चढ़ाया जाता बनारसी पान, जानिए वजह