उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

कानपुर में हुए बवाल की आंच पहुंची अमेठी, उपद्रवियों ने दिया बोटी-बोटी काटने की धमकी - SHO Amethi Umakant Shukla

कानपुर में हुए बवाल की आंच की लपटें अमेठी तक अपना असर दिखा रही है. बीती रात मामूली बात को लेकर एक वर्ग विशेष के लगभग डेढ़ दो सौ लोगों ने एक हिंदू परिवार के घर में घुसकर जमकर उपद्रव किया, जिसमें बच्चे सहित 6 दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए.

etv bharat
कानपुर में हुए बवाल की आंच पहुंची अमेठी

By

Published : Jun 10, 2022, 9:46 PM IST

अमेठी:कानपुर में हुए बवाल की आंच की लपटें अमेठी तक अपना असर दिखा रही है. बीती रात मामूली बात को लेकर एक वर्ग विशेष के लगभग डेढ़ दो सौ लोगों ने एक हिंदू परिवार के घर में घुसकर जमकर उपद्रव किया, जिसमें बच्चे सहित 6 दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. पीड़ित परिवार न्याय न मिलने पर पलायन करने का मन बना लिया है. मामले में पुलिस ने सौ से अधिक लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दिया.

अपनी बात बताता पीड़ित

थाना कोतवाली अंतर्गत गंगागंज में एक मछली विक्रेता और राकेश अग्रहरी के बीच मामूली बात को लेकर कहा सुनी हो गई. मामला इतना बढ़ गया कि मुस्लिम समुदाय के लोगों ने पहले राकेश के बच्चों को मारा-पीटा. उलाहना देने पहुंचे राकेश को भी मारा. राकेश किसी तरह अपने घर पहुंचा तो सैकड़ों की संख्या एकत्र होकर उसके घर में घुस कर उपद्रव किया. पीड़ित का आरोप है कि उक्त लोग गली देते समय कानपुर की घटना याद दिला रहे थे. उन लोगों ने जाते-जाते कहा कि किसी से बताओगे तो बोटी -बोटी काट कर फेंक दूंगा.

इसे भी पढ़ेंःप्रदेश के कई जिलों में जुमे की नमाज के बाद बवाल, चले ईंट-पत्थर, 109 आरोपी गिरफ्तार

पीड़ित ने बताया कि 'हम लोग खाना खा कर लेटे थे. हमारी बुआ का लड़का पानी लाने गया, तभी रास्ते में राजू मछली वाले और सत्तू मछली वाले उसका बाल उखाड़ लिए. विरोध करने पर घर पर 100 से 150 मुस्लिम पक्ष के लोगों ने घर में घुस कर उपद्रव किया. महिलाओं के कपड़े फांड़ कर रोड पर दौड़ा -दौड़ा कर पीटा. छोटी बेटी का हाथ तोड़ दिया. जान से मारने की धमकी भी दी है.'

पीड़ित ने बताया कि 'सुरक्षा के लिए मेरे घर पर एक पुलिसकर्मी की ड्यूटी लगाई गई है. अमेठी कोतवाल में दो-तीन लोगों को थाने लाया है. अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. उपद्रवी खुलेआम घूम रहे हैं. उनको पुलिस का भय नहीं दिखाई दे रहा है. यदि उसे न्याय नहीं मिला तो वे लोग दूसरी जगह चले जाएंगे.' पीड़ित ने बताया कि हम चार-पांच लोग यहां रहते हैं. हम लोगों को आए दिन मुस्लिम पक्ष के लोग मारते पीटते और परेशान करते रहते हैं. एसएचओ अमेठी उमाकांत शुक्ल ने बताया कि मामले में 100 से 150 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है. मामले की जांच की जा रही है. तीन लोगों को जेल भेज दिया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details