वाराणसी:26 जनवरी को ध्यान में रखते हुए पूरे देश में आतंकियों के हमले को लेकर अलर्ट किया जा चुका है. जिले में मिलिट्री इंटेलिजेंस और यूपी एटीएस ने एक आईएसआई एजेंट को गिरफ्तार किया है. इस आईएसआई एजेंट का नाम राशिद अहमद बताया जा रहा है, जो लगातार वाराणसी में रहते हुए यहां की महत्वपूर्ण सूचनाएं और तस्वीरें पाकिस्तान में बैठे आईएसआई एजेंट को भेज रहा था.
प्रारंभिक जानकारी में यह बात भी सामने आई है कि राशिद पाकिस्तान जा चुका है और वहां पर स्पेशल ट्रेनिंग लेकर लौटा है. यूपी एटीएस ने जिस राशिद को गिरफ्तार किया है, उससे प्रारंभिक पूछताछ में कुछ तथ्य सामने आए हैं, जिनमें यह बात पता चली है कि राशिद दो बार पाकिस्तान जा चुका है और वहां मौजूद कई आईएसआई एजेंटों से मिला भी है.
पाकिस्तान भेजी सेना की जानकारी
राशिद ने आईएसआई एजेंटों को अभी तक अनेक महत्वपूर्ण स्थानों एवं आर्मी सीआरपीएफ कैंपों की रेकी कर उनकी फोटो और वीडियो भी उसने भेजी है. फोटो एवं वीडियो भेजने के एवज में आईएसआई एजेंटों ने राशिद को रुपए और कई महत्वपूर्ण और महंगे तोहफे भी दिए हैं. राशिद वाराणसी के चित्तूपुर इलाके का निवासी है, लेकिन वर्तमान समय में वह मुगलसराय जनपद के पढ़ाओ इलाके में रह रहा था.