वाराणसी: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मंगलवार को उत्तर प्रदेश और बिहार के दौरे पर रहेंगे. गृह मंत्री बीएसएफ के विशेष विमान से बाबतपुर एयरपोर्ट (Amit Shah visit to Varanas) पर पहुंचे. वहां सीएम योगी ने उनका जोरदार स्वागत किया और दोनों लोग बिहार के छपरा के लिए रवाना हो गए. बिहार में लोकनायक जयप्रकाश की जयंती (Loknayak Jayaprakash birth anniversary) के कार्यक्रम में शामिल होंगे.
वाराणसी से रिविलगंज के सिताब दियारा में पहुंचने के बाद गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah in Varanasi) जयप्रकाश नारायण की आदमकद प्रतिमा का अनावरण करेंगे. इसके साथ जनसभा को भी संबोधित करेंगे. इसके बाद गृह मंत्री शाह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ महत्वपूर्ण बैठक में शामिल होंगे.
प्रारंभिक प्रोटोकॉल के मुताबिक, सर्किट हाउस में अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगभग 3 घंटे तक मीटिंग करेंगे. पार्टी पदाधिकारियों की माने तो गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah visit to Varanasi) का यह दौरा इसलिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि कुछ दिनों में उत्तर प्रदेश के अंदर निकाय चुनाव होने हैं और निकाय चुनाव को लेकर गृह मंत्री अमित शाह बड़ी जीत की प्लानिंग के साथ उत्तर प्रदेश आ रहे हैं, क्योंकि प्रधानमंत्री मोदी का संसदीय क्षेत्र वाराणसी है. इसलिए, यहां पर एक-एक सीट पर जीत सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी भी उनके पास है.
पढ़ें-चीफ जस्टिस यूयू ललित ने बुलाई बैठक, जस्टिस चंद्रचूड़ हो सकते हैं 50वें CJI
वाराणसी नगर निगम (Varanasi Municipal Corporation) में संभावित प्रत्याशियों पर चर्चा करने के साथ ही अल्पसंख्यक बाहुल्य इलाके में मोर्चा पदाधिकारियों की भूमिका पर चर्चा करने और दावेदारों के जातीय समीकरण के हिसाब से संभावित नामों की सूची को भी तैयार किया जा रहा है. यह लिस्ट गृह मंत्री अमित शाह के सामने प्रस्तुत की जाएगी. इसके अलावा सबसे महत्वपूर्ण गुजरात चुनावों में पूर्वांचल के उन नेताओं की भूमिका को भी तय किया जाएगा, जो गुजरात के कई शहरों में रहकर उत्तर भारतीय मतदाताओं को प्रभावित कर रहे हैं. इस तरह से बीजेपी को मजबूत स्थिति में ला सकते हैं. ऐसा माना जा रहा है कि कई बीजेपी के पूर्वांचल के नेताओं को गुजरात चुनाव को लेकर महत्वपूर्ण जिम्मेदारी भी गृह मंत्री शाह सौंप सकते हैं.
बिहार से लौटने के बाद सर्किट हाउस में बैठक और श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन भी कर सकते हैं. गृह मंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था को भी मुस्तैद कर दिया गया है. सोमवार को सिक्योरिटी लाइजनिंग करते हुए सुरक्षा व्यवस्था पर की गई थी. सर्किट हाउस और उसके आसपास के एरिया में 4 थानों की फोर्स के साथ 150 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. इसके साथ ही एक कंपनी पीएसी के जवान, लोकल इंटेलिजेंस यूनिट, बम स्क्वायड और डॉग स्क्वायड की भी तैनाती की गई है.
पढ़ें-राजनीतिक विरासत के साथ इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए मुलायम, बेटे अखिलेश के थे कर्जदार