वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र में दो दिवसीय प्रवास के लिए 4 मार्च को पहुंचेंगे. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी बनारस में डेरा डाल दिया है. वो वाराणसी के फाइव स्टार होटल में रुके हुए हैं और यहीं से पूर्वांचल को साधने की रणनीति बना रहे हैं.
वाराणसी अमित शाह 3 दिन पहले ही बनारस का रुख किया था. काशी क्षेत्र के 16 जिलों के अलावा वाराणसी की 8 विधानसभा सीटों के समीकरण को साधने के लिए वो लगातार पार्टी पदाधिकारियों के साथ मंथन करने में लगे हुए हैं. अलग-अलग समाज के बड़े लोगों के साथ गृह मंत्री लगातार बैठक कर रहे हैं.
वाराणसी पहुंचने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री ने बुधवार को भी पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक की. अमित शाह के अलावा बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, सतीश महाना, आशुतोष टंडन और कई बड़े नेताओं ने बीजेपी की नैया को पार लगाने के लिए बनारस में डेरा डाल रखा है. खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 4 मार्च को वाराणसी पहुंचेंगे और दोपहर 12 बजे के आसपास उनका रोड शो मलदहिया इलाके से शुरू किया जाएगा.