उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

कुएं में गिरे दो युवकों की जहरीली गैस से मौत, ममेरी बहन की शादी में आए थे वाराणसी

वाराणसी के फुलवरिया इमलिया घाट क्षेत्र में चंदौली से शादी में शामिल होने आया युवक घर के समीप कुएं में गिर गया, उसे बचाने कुंए में उतरा दूसरा युवक की भी मौत हो गई. दोनों युवक रस्सी के सहारे कुएं से लगभग आधी दूरी तक बाहर निकल आए थे, लेकिन अचानक जहरीली गैस के रिसाव से दोनों का दम घुट गया.

etv bharat
कुएं में गिरने से दो युवक की हुई मौत

By

Published : May 24, 2022, 1:28 PM IST

वाराणसी: कैण्ट थाना क्षेत्र के फुलवरिया इमलिया घाट इलाके में बेटी की शादी की खुशियां मातम में बदल गईं. चंदौली से शादी में शामिल होने आया युवक घर के समीप स्थित कुएं में देर रात अचानक गिरा गया. उसे बचाने के लिए कुंए में उतरा दूसरा युवक भी काल के गाल में समा गया. सूचना पर पहुंचे इंस्पेक्टर कैंट अजय कुमार सिंह व चौकी प्रभारी कृष्ण मोहन पासवान ने फायर ब्रिगेड जवानों व स्थानीय लोगों की मदद से शवों को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

चंदौली जिले के कठसील निवासी सुभाष ने पुलिस को बताया कि उसका भाई रोहित कुमार (25) अपने रिश्तेदार मोतीचंद की बेटी की शादी में शामिल होने के लिए फुलवरिया इमलिया घाट स्थित उनके घर 22 मई को आया था. 23 मई की रात 2 बजे के लगभग शादी के दौरान बलारपुर सकलडीहा निवासी संतोष (38) पड़ोसी के कुएं में गिर गया. इसकी जानकारी पर रोहित एक हाथ से रस्सी पकड़ कर संतोष को बचाने कुएं में उतर गया.

इसे भी पढ़े-रामगंगा नदी में किशोर डूबा, गोताखोर कर रहे तलाश

संतोष को लेकर रोहित रस्सी के सहारे ऊपर आ ही रहा था कि इसी बीच जहरीली गैस के कारण रोहित का दम घुटने लगा. रोहित के हाथ से रस्सी छूट गई और दोनों नीचे कुएं में गिर गए. काफी प्रयास के बाद भी दोनों को कुएं से बाहर नहीं निकाला जा सका. सुभाष ने बताया कि जिस लड़की की शादी हुई है, रोहित उसका ममेरा भाई और संतोष चचेरा भाई था. वहीं, कैण्ट थाना इंस्पेक्टर अजय कुमार सिंह ने बताया कि दोनों युवकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details