वाराणसी: इकोनॉमिक ऑफेंस के पेचीदा केसेज वर्कआउट करने में वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस लगातार कामयाबी हासिल करती चली आ रही है. जी हां परीक्षा माफियाओं, सूदखोरों और जालसाजों पर लगातार वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस शिकंजा कस रही है. वहीं, पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है. जब साल 2016 से बिहार से फरार और Economic Offense Wing (EOW) सहित कई जिलों का वांछित इंडस वेयर कंपनी का मास्टरमाइंड लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया गया. मास्टरमाइंड 'अरुणेश सीता' करोड़ों के घोटाले में वर्षों से फरार था. वहीं, इसी गिरोह के एक अन्य सदस्य बालचंद चौरसिया को बलिया से भी गिरफ्तार किया गया है.
वहीं, पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश (Police Commissioner A Satish Ganesh) ने बताया कि UP के EOW सहित कई जनपदों से वांछित शातिर दिमाग अभियुक्त अरुणेश सीता को बीती रात वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस ने लखनऊ से गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है. उन्होंने बताया कि अरुणेश सीता इंडस वेयर कंपनी का मास्टर माइंड है और इस जालसाज गिरोह ने बिहार, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ सहित कई राज्यों में करोड़ों की जालसाजी की है. जहां इसके विरुद्ध सैंकड़ों मुकदमे दर्ज हैं.