वाराणसी: बैंक खाता में KYC अपडेट कराने के बहाने एस.बी.आई. योनोएप के माध्यम से पेंशन खाताधारक के खाते से 1.19 लाख रुपये निकालने वाला भारतीय स्टेट बैंक के संविदा कर्मचारी को उसके साथी के साथ गिरफ्तार कर लिया गया. उन दोनों की शिनाख्त सुनील और रोहित कुमार के रुप में हुई है. उन दोनों को दुर्गा मंदिर रामनगर, वाराणसी के पास से गिरफ्तार किया गया.
पुलिस ने धोखाधड़ी की 22,000 रुपये और घटना में इस्तेमाल की गयी मोबाइल बरामद किया है. यह धोखाधड़ी मेवालाल के साथ हुई है. मेवालाल चन्दौली के अलीनगर इलाके में रहता है. मेवालाल जब अपने अकाउंट से रुपये निकालने आए, तो उन्होंने देखा कि उनके खाते से 1.19 लाख रुपये निकाल लिए गए हैं. पीड़ित ने इस बात की सूचना तुरंत साइबर क्राइम के पुलिस थाना वाराणसी को दी. उसने बताया कि भारतीय स्टेट बैंक के रामनगर, वाराणसी के पेंशन खाता से 15 सितम्बर 2021 से 5 अक्टूबर 2021 के बीच में लगातार एटीएम के माध्यम 1.19 लाख रुपये निकाल लिए गए.
इस मामले को लेकर प्रार्थना पत्र की जांच उपनिरीक्षक चन्द्रदीप कुमार को सौंपा गया. घटना में भारतीय स्टेट बैंक के संविदा कर्मचारी का ही हाथ है, जिस पर चन्द्रदीप कुमार की जांच रिपोर्ट के आधार पर 8 मार्च 2022 को साइबर क्राइम थाना पर आईटी एक्ट पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी.
इसे भी पढ़ेंःशायर निकहत अमरोहवी से 6 लाख की धोखाधड़ी, आरोपी गिरफ्तार
अपराध का तरीका