उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

वाराणसी: कोरोना के 3 नए मामले आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 129 - कोरोना वायरस ताजा समाचार

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में शनिवार को कोरोना के तीन नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इसके साथ ही जिले में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 129 हो गई है.

वाराणसी
कोरोना वायरस

By

Published : May 23, 2020, 8:33 PM IST

वाराणसी: जिले में कोरोना के तीन नए पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. शनिवार को आई जांच रिपोर्ट में 3 मरीजों के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद वाराणसी में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 129 हो गई है. बीएचयू लैब से 225 सैंपल के परिणाम प्राप्त हुए, जिसमें 222 परिणाम निगेटिव हैं.

पॉजिटिव आए तीन मरीजों में एक उमराह बराई हॉटस्पॉट में पहले से पॉजिटिव महिला के कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग से संबंधित है. 7 वर्षीय यह मरीज पहले से संक्रमित मरीज की बेटी है. यह भी मुंबई से अपनी मां के साथ एक ही कार में आई थी. वहीं दूसरा मरीज चौबेपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला है. 18 मई को वह मुंबई से ट्रक से वापस आने के बाद सीधे ईएसआईसी अस्पताल की फ्लू ओपीडी में जांच कराने पहुंचा, जहां लक्षण के आधार पर इसका सैंपल लिया गया. वहीं तीसरा मरीज थाना चोलापुर का निवासी है. मुंबई से यह 18 तारीख को ट्रक से वाराणसी आया और ईएसआईसी अस्पताल की फ्लू ओपीडी में जांच कराने पहुंचा, जहां लक्षण के आधार पर इसका सैंपल लिया गया.

बीएचयू और पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय में भर्ती 8 कोरोना पॉजिटिव मरीजों के द्वितीय सैंपल का परिणाम निगेटिव आने के बाद उन्हें स्वस्थ घोषित कर डिस्चार्ज किया गया. वहीं डिस्चार्ज मरीजों में 3 वाराणसी के, 4 जौनपुर के और 1 गाजीपुर का है. वाराणसी के 3 डिस्चार्ज मरीजों में 1 कमालपुरा हॉटस्पॉट का पावर लूम व्यापारी है. वहीं अन्य दो में एक ओमकलेश्वर नगर पठानीटोला हॉटस्पॉट और दूसरा कमालपुरा हॉटस्पॉट से संबंधित है, जो कि पावर लूम व्यापारी के संपर्क में आने के कारण पॉजिटिव हुए थे.

इस प्रकार जनपद में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 129 हो गई है, जिसमें से 80 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. वर्तमान में जनपद में एक्टिव मरीजों की संख्या 45 है. शनिवार को 208 सैंपल कलेक्ट किए गए. अब तक कुल 4614 सैंपल जनपद में लिए जा चुके हैं. इसमें 3945 का परिणाम प्राप्त हो चुका है, जबकि 669 सैंपल का परिणाम आना अभी शेष है. प्राप्त परिणामों में 3816 निगेटिव और 129 पॉजिटिव हैं.

जिले के महगांवपुरा थाना चोलापुर और मोकलपुर थाना चौबेपुर दो नए हॉटस्पॉट बनेंगे. इनको मिलाकर जनपद में हॉटस्पॉट की संख्या 60 हो गई है. छीतूपुर और काजीपुर खुर्द सोनिया को मिलाते हुए कुल 23 हॉटस्पॉट ग्रीन जोन में आ चुके हैं. वहीं जिले में एक्टिव हॉटस्पॉट की संख्या 37 है, जिनमें से 6 ऑरेंज जोन में और 31 रेड जोन में हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details