उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

भारी बारिश के कारण वाराणसी आने वाले कई फ्लाइट डायवर्ट, दो दिन और - three flight diverted due to heavy rain in varanasi

उत्तर प्रदेश में लगातार बारिश होने के कारण हवाई यात्रा प्रभावित हो रही है. वाराणसी में गुरुवार को भारी बारिश के कारण कई विमानों को डायवर्ट करना पड़ा.

लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय विमानतल, वाराणसी
लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय विमानतल, वाराणसी

By

Published : Jun 18, 2021, 4:28 AM IST

वाराणसी:उत्तर प्रदेश में मानसून के पूरी तरह सक्रिय होने के बाद अब भारी बारिश का असर हवाई यातायात पर भी पड़ने लगा है. गुरुवार को सुबह से ही लगातार हो रही भारी बारिश की वजह से वाराणसी में कई विमानों को डायवर्ट करना पड़ा. रांची और भोपाल भेजकर इन विमानों को बाद में बारिश धीमी होने के बाद वापस वाराणसी एयरपोर्ट पर लाया गया, जिससे यात्रियों को थोड़ी राहत जरूर महसूस हुई.

तीन विमान हुए डायवर्ट
गुरुवार की दोपहर में तेज बारिश की वजह से वाराणसी एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी 800 मीटर से भी कम हो गई थी. जिसकी वजह से विमानों को एयरपोर्ट पर उतारना संभव नहीं हो पा रहा था. ऐसे में इंडिगो एयरलाइंस की बेंगलुरु-वाराणसी और मुंबई-वाराणसी फ्लाइट के साथ एयर इंडिया की मुंबई-वाराणसी फ्लाइट को डायवर्ट करना पड़ा. इनमें से इंडिगो के दोनों विमानों को डाइवर्ट कर रांची हवाई अड्डे पर भेजा गया, जबकि एयर इंडिया के विमान की भोपाल में लैंडिंग कराई गई.

अधिकारियों का कहना है कि मौसम के खराब होने की वजह से ये फैसला लेना पड़ा. हालांकि बाद में जब दृश्यता नॉर्मल हुई, तो उसके बाद इन विमानों को वापस वाराणसी एयरपोर्ट पर लाया गया और यात्रियों को उनके गंतव्य के लिए रवाना किया गया.


अभी जारी रहेगी बारिश
वहीं गुरुवार को लगातार पूरे दिन हुई बरसात के बाद मौसम विभाग ने शुक्रवार और शनिवार को भी लगातार बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि मानसूनी रेखा पूर्वी उत्तर प्रदेश से होकर गुजर रही है और मानसून पूरी तरह से एक्टिव नजर आ रहा है, जिसकी वजह से अभी कुछ दिन तक बारिश इसी तरह लगातार जारी होगी. तेज व धीमी बरसात की वजह से लोगों को परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है. बनारस के अधिकांश इलाके जलमग्न होने की वजह से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा.


पढ़ें-हरियाणा : चार साल के मासूम की गोली मारकर हत्या, शराब की बिक्री को लेकर पिता से थी अदावत

ABOUT THE AUTHOR

...view details