वाराणसी:जनपद में पुलिस ने रविवार को तीन चोरों को गिरफ्तार किया है. इन चोरों ने 25 जून को सारनाथ थाना क्षेत्र में व्यापारी संजय श्रीवास्तव के फ्लैट से 45 मिनट में 10 लाख रुपये और 24 चांदी के सिक्के लेकर फरार हो गए थे. सारनाथ थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस, सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की सूचना पर एक्शन लिया. मामले में फरार चल रहे कमलेश राजभर, सूरज राजभर और राकेश राजभर को पकड़ लिया गया है. इनमें से आरोपी सूरज राजभर अंतरप्रांतीय चोर है.
सारनाथ थाना अध्यक्ष अर्जुन सिंह ने बताया कि उनकी टीम ने घटना के 7 दिन बाद ही सीसीटीवी फुटेज की मदद से चोरों को दबोच लिया. आरोपी से 8 लाख 70 हजार रुपये और चांदी के सिक्के बरामद किए हैं. इसके साथ ही घटना में प्रयोग हुई बाइक भी जब्त कर ली है.
यह भी पढ़ें: अदालत ने आतंकी तौहीद अहमद को 5 दिन की रिमांड पर भेजा