उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

पुलिस के हत्थे चढ़े तीन चोर, 8 लाख 70 हजार रुपये बरामद - संजय श्रीवास्तव के फ्लैट में चोरी

वाराणसी में 25 जून को हुई चोरी के तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सारनाथ थाना क्षेत्र में स्थित अटलांटिक अपार्टमेंट में घटना को अंजाम दिया गया था.

etv bharat
तीन चोर गिरफ्तार

By

Published : Jul 3, 2022, 7:23 PM IST

वाराणसी:जनपद में पुलिस ने रविवार को तीन चोरों को गिरफ्तार किया है. इन चोरों ने 25 जून को सारनाथ थाना क्षेत्र में व्यापारी संजय श्रीवास्तव के फ्लैट से 45 मिनट में 10 लाख रुपये और 24 चांदी के सिक्के लेकर फरार हो गए थे. सारनाथ थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस, सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की सूचना पर एक्शन लिया. मामले में फरार चल रहे कमलेश राजभर, सूरज राजभर और राकेश राजभर को पकड़ लिया गया है. इनमें से आरोपी सूरज राजभर अंतरप्रांतीय चोर है.

सारनाथ थाना अध्यक्ष अर्जुन सिंह ने बताया कि उनकी टीम ने घटना के 7 दिन बाद ही सीसीटीवी फुटेज की मदद से चोरों को दबोच लिया. आरोपी से 8 लाख 70 हजार रुपये और चांदी के सिक्के बरामद किए हैं. इसके साथ ही घटना में प्रयोग हुई बाइक भी जब्त कर ली है.

यह भी पढ़ें: अदालत ने आतंकी तौहीद अहमद को 5 दिन की रिमांड पर भेजा

प्रयागराज के हड़िया के मूल निवासी संजय श्रीवास्तव की फर्म रामनगर में है. 2016 से संजय श्रीवास्तव अटलांटिक अपार्टमेंट के तीसरे फ्लोर स्थित फ्लैट में परिवार के साथ रहते हैं. संजय ने बताया कि अपार्टमेंट में दो दिन से लाइट नहीं थी. इसलिए 24 जून को वह पत्नी रंजना और दोनों बेटियों के साथ मलदहिया निवासी एक रिश्तेदार के घर चले गए थे. वहीं, 25 जून को अटलांटिक अपार्टमेंट के चौथे फ्लोर पर रहने वाले अशोक यादव ने संजय को उनके फ्लैट में चोरी होने की सूचना दी थी. चोरी की जानकारी मिलते ही संजय अपने फ्लैट पर पहुंचे तो देखा सारा सामान अस्त-व्यस्त पड़ा था. घर में रखी महंगी शराब की बोतलें आधी खाली पड़ी हुई थी. इसके साथ ही अलमारी का लॉक टूटा हुआ था. इसमें रखे लाखों रुपये और चांदी के सिक्के गायब थे.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details