वाराणसी: काशी में दशाश्वमेघ घाट और राजेन्द्र प्रसाद घाट पर तेलंगाना राष्ट्र समिति ने होर्डिंग्स और बैनर लगाए हैं. अनुमान लगाया जा रहा है कि काशी से ही के.चंद्रशेखर राव अपनी पार्टी की पैठ यूपी में जमाने की शुरुआत कर सकते हैं. इन पोस्टर और होर्डिंग्स का राजनीतिक विश्लेषक अपने-अपने तरीके से आंकलन कर रहे हैं.
वाराणसी में केसीआर के पोस्टर यूपी में केसीआर के होर्डिंग्स निश्चित तौर पर 2024 के लोकसभा चुनावों से पहले महागठबंधन के एक बड़े चेहरे को पेश करने की प्लानिंग मानी जा रही है. केसीआर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. हाल ही में उन्होंने दिल्ली के किले में सेंधमारी की बात भी कही गई थी और लगातार ममता बनर्जी के अलावा अन्य कई विपक्ष के बड़े नेता केसीआर के साथ मुलाकात करते हुए 2024 की तैयारियों को मजबूत करने की प्लानिंग भी कर रहे हैं.
वाराणसी में लगी होर्डिंग्स और बैनर के माध्यम से बाबा विश्वनाथ से आशीर्वाद मांगा गया हैं. ये बैनर टीआरएस के यूथ प्रेसिडेंट तेलंगाना साई ने लगवाए हैं. बैनर में लिखा है कि देवों के देव महादेव काशी विश्वनाथ का आशीर्वाद तेलंगाना के सीएम के. चन्द्रशेखर राव पर बना रहे. काशी के घाटों पर पूरे भारत से लोग घूमने के लिए आते हैं. यहां पर होने वाली विश्व प्रसिद्ध आरती में भी लोग शामिल होते हैं. केसीआर अब यूपी में पैठ बनाने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें- होली में मुफ्त गैस सिलेंडर का तोहफा देने की तैयारी, शासन स्तर पर वादे पूरे करने पर मंथन शुरू
टीआरएस पार्टी यूपी में चुनाव लड़ना चाहती है. यूपी में दो ही बड़ी पार्टी हैं एक बीजेपी और दूसरी सपा. तेलंगाना से आकर कोई यहां चुनाव नहीं लड़ पाएगा. वहां की भाषा और यहां की भाषा में बहुत अंतर है. शंभू ने कहा कि काशी आइये गंगा में स्नान करिए बाबा विश्वनाथ का दर्शन करिए. राजनीति मत करिए.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप