उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

देर रात वाराणसी पहुंचे तेज प्रताप यादव, पार्टी के पदाधिकारियों तक को नहीं थी खबर - तेज प्रताप यादव ताजा खबर

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजप्रताप यादव देर रात वाराणसी पहुंचे. तेजप्रताप यादव यहां बिना किसी सरकारी सूचना के पहुंचे, यहां तक की पार्टी कार्यकर्ताओं को भी उनके वाराणसी पहुंचने की जानकारी नहीं थी. तेज प्रताप ने काशी में नेशनल हाइवे एनएच 2 रेस्टोरेंट में भोजन किया और फिर पटना के लिए रवाना हो गए.

varanasi news
तेज प्रताप यादव

By

Published : Jul 3, 2020, 4:33 PM IST

वाराणसी: जिले में देर रात बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजप्रताप यादव पहुंचे. तेजप्रताप यादव यहां बिना किसी सरकारी सूचना के पहुंचे. जिसके बाद उन्होंने नेशनल हाइवे एनएच-2 रेस्टोरेंट में भोजन किया और फिर रवाना हो गए.

काशी में तेज प्रताप यादव ने समाजसेवी राजवीर सिंह से देर रात मुलाकात की. समाजसेवी राजवीर ने बताया कि दिल्ली से इलाहाबाद होते हुए पटना जा रहे थे. तभी रास्ते में लंका थाना अंतर्गत एक रेस्टोरेंट पर रुक कर भोजन किया. ऐसा पहली बार नहीं है कि तेज प्रताप यादव काशी आए हैं. कई बार वह काशी आए हैं और श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन भी किया है.

तेज प्रताप यादव के जनपद आगमन की सूचना उनके पार्टी के पदाधिकारियों को भी नहीं रही. हालांकि, भोजन करने के बाद ही वे पटना के लिए रवाना हो गए. अचानक काशी पहुंचे तेज प्रताप की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. रेस्टोरेंट में अचानक तेज प्रताप यादव को देखकर सभी हैरान रह गए. वहीं इस दौरान यहां उपस्थित लोगों ने उनके साथ फोटो भी खिंचवाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details