वाराणसीः उत्तर प्रदेश सरकार के जल शक्ति और वाराणसी मंडल के प्रभारी मंत्री स्वतंत्र देव सिंह शुक्रवार को वाराणसी पहुंचे. उन्होंने वरुणा में बढ़ते जलस्तर से प्रभावित हुए नक्खी घाट, सरैयां, पुराना पुल और उसके आसपास के क्षेत्रों का जायजा लिया. जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने प्राथमिक विद्यालय आदमपुर में बाढ़ प्रभावित लोगों को दूध और फल भी वितरित किया. इस दौरान उन्होंने लोगों को आश्वस्त किया कि उनकी देख-रेख और मदद में कोई कमी नहीं होगी.
जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काशी के बाढ़ प्रभावित लोगों को लेकर चिंतित हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीबी को देखा हैं और उनको इसका एहसास भी है. इसलिए बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में किसी को कोई दिक्कत न हो, इसकी उचित व्यवस्था कराई जा रही है. बाढ़ राहत शिविरों में किसी किस्म की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी. बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के एक-एक व्यक्ति तक राहत सामग्री पहुंचाई जाएगी.