उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

वाराणसी:  बीएचयू में राजस्थान स्थापना दिवस का सफल आयोजन - वाराणसी न्यूज

बीएचयू के छात्र-छात्राओं और कर्मचारियों ने मिलकर राजस्थान स्थापना दिवस समारोह का भव्य आयोजन किया. इस मौके पर मौजूद छात्र-छात्राओं ने विभिन्न राजस्थानी रंगोली और कला प्रदर्शनी को प्रदर्शित किया.

बीएचयू में राजस्थान स्थापना दिवस का हुआ आयोजन.

By

Published : Mar 31, 2019, 1:36 PM IST

वाराणसी: काशी हिंदू विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं और कर्मचारियों द्धारा गठित राजस्थान संस्कृति मंच ने राजस्थान स्थापना दिवस समारोह का भव्य आयोजन किया. कार्यक्रम की प्रस्तुति में लगा कि मानो राजस्थान के कलाकार ही आकर महामना की बगिया में अपनी प्रस्तुति दे रहे हैं. ये सभी सांस्कृतिक कार्यक्रम चौधरी लॉन में आयोजित किए गए.

बीएचयू में राजस्थान स्थापना दिवस का हुआ आयोजन.

बीएचयू के छात्र-छात्राओं ने इस दौरान विभिन्न राजस्थानी रंगोली और कला प्रदर्शनी को प्रदर्शित किया. राजस्थान स्थापना दिवस के अवसर पर प्रोफेसर और गणमान्य अतिथियों ने शिरकत की. यहां मौजूद बीएचयू के छात्रों ने बताया कि हम लोगों ने राजस्थान संस्कृति मंच द्वारा राजस्थान स्थापना दिवस समारोह का आयोजन किया है. कार्यक्रम के दौरान प्रमुख रूप से राजस्थानी नृत्य के साथ ही मारवाड़ी एवं राजस्थानी संगीत की प्रस्तुति की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details