उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

वाराणसी: कुलपति से मिलने की मांग को लेकर धरने पर बैठे BHU के छात्र - bhu students sitting on strike

उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में स्थित काशी हिंदू विश्वविद्यालय के छात्र धरने पर बैठे हैं. विश्वविद्यालय के कुलपित से मिलने की मांग को लेकर छात्र धरने पर बैठ गए हैं.

etv bharat
धरने पर बैठे बीएचयू छात्र.

By

Published : Dec 14, 2019, 6:29 PM IST

वाराणसी: जिले के काशी हिंदू विश्वविद्यालय में सामाजिक विज्ञान संकाय के अर्थशास्त्र विभाग के छात्र धरने पर बैठे हैं. छात्रों की मांग है कि वह कुलपति से मिलना चाहते हैं. छात्रों का कहना है कि वह जो कोर्स कर रहे हैं, उसे विवि. प्रशासन ने एमबीए के समकक्ष होने की बात कही थी. कोर्स का एमबीए के समकक्ष दर्जा नहीं दिया जा रहा है.

धरने पर बैठे बीएचयू छात्र.

धरने पर बैठे छात्र

  • काशी हिंदू विश्वविद्यालय में सामाजिक विज्ञान संकाय के अर्थशास्त्र विभाग के छात्र धरने पर बैठे हैं.
  • छात्रों का कहना है वह दो साल से एमबीए के समकक्ष एक कोर्स कर रहे हैं.
  • विवि. प्रशासन ने कहा था कि उक्त कोर्स की मान्यता एमबीए की डिग्री के समान होगी.
  • छात्रों के अनुसार यूजीसी से मान्यता प्राप्त न होने के कारण इस कोर्स को एमबीए के समान दर्जा नहीं मिला.
  • विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि विश्वविद्यालय में पहले से ही एमबीए की डिग्री की पढ़ाई होती है.
  • विश्वविद्यालय में एक निश्चित रूप से समान मानक की दो डिग्री नहीं दी सकती है.

इसे भी पढ़ें- कांग्रेस की भारत बचाओ रैली आज, BJP की 'विभाजनकारी' नीतियों को करेगी उजागर

ABOUT THE AUTHOR

...view details