वाराणसी: सोनी टेन पर पहली बार आयोजित अल्टीमेट स्पोर्ट्स क्वीज में वाराणसी जिले की सनबीम लहरतारा के 2 छात्र शाश्वत मिश्रा और आयुष्मान दुबे ने जीत हासिल की है. मुंबई के धीरूभाई अंबानी स्कूल और जयपुर के स्कूल को हराकर वाराणसी के छात्रों ने जीत का परचम लहराया है. विजेता छात्रों को एप्पल मैकबुक व 35 लाख रुपये के इनाम से सम्मानित किया गया.
छात्र शाश्वत मिश्रा और आयुष्मान दुबे के इस प्रदर्शन से लहरतारा सनबीम स्कूल में खुशी का माहौल है. इस पूरे प्रोग्राम को लाइव सनबीम लहराता में छात्र -छात्रओं के साथ अध्यापकों ने भी देखा. सनबीम लहरतारा के प्रबंधक दीपक मधोक ने बताया कि शाश्वत मिश्रा एवं आयुष्मान दुबे के इस प्रदर्शन से सनबीम लहरतारा सहित पूरे काशी का आज नाम रोशन हुआ है. सोनी-10 पर पहली बार आयोजित अल्टीमेट स्पोर्ट्स क्वीज में देश भर के 27 प्रतिष्ठित विद्यालयों से 54 प्रतिभागी शामिल हुए थे. इसमें हर स्कूल के 2 बच्चे शामिल थे, इस प्रोग्राम के संचालक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कमेंटेटर एवं जॉर्नलिस्ट हर्षा भोगले थे. सोनी-10 चैनल पर इस प्रतियोगिता का आयोजन पहली बार किया गया.
यह भी पढ़ें: मैनपुरी: मंदिर में मुस्लिम महिला ने की भगवान भोलेनाथ की पूजा
विजेता छात्र आयुष्मान दुबे ने बताया कि उसे अनलिमिटेड स्पोर्ट्स क्वीज में भाग लेने का अवसर मिला, यह बहुत खुशी की बात है. यह क्विज प्रतियोगिता राष्ट्रीय स्तर की सबसे बड़ी प्रतियोगिता है. यह प्रतियोगिता का पहला सीजन था. विजेता छात्र आयुष्मान ने बताया कि उसने इसकी तैयारी 2 महीना पहले से शुरू कर दी थी. इसके लिए उसे काफी मेहनत करनी पड़ी. छात्र ने बताया कि उसने हर रोज 6-7 घंटे तक तैयारी करके इस प्रतियोगिता में विजय प्राप्त की है. स्कूल के पढ़ाई के साथ-साथ क्वीज का टाइम मैनेजमेंट तय करना होता था.
आयुष्मान दुबे ने बताया कि पूरे भारत के टॉप 22 शहरों से 27 विद्यालयों से 54 छात्र शामिल हुए थे. उन्होंने आगे बताया कि इसके बाद सेमी फाइनल में 9 टीमें गई थी, उसमें से जो 3 टॉप टीमें थी वह फाइनल गई थीं. एक अन्य विजेता छात्र शाश्वत मिश्रा ने बताया कि यह बहुत ही चैलेंजिंग था. अंत में लगा की यह डीमोटिव हो सकता है, लेकिन रिजल्ट अच्छा आया. यह 2-3 महीने की मेहनत और शिक्षकों की मेहनत का फल है. वहीं सनबीम लहरतारा के प्रबंधक दीपक मधोक ने बताया कि बहुत अच्छा परफॉर्मेंस बच्चों ने किया. यह राष्ट्रीय स्तर का स्पोर्टस क्वीज था. जिसमें बच्चों ने सनबीम ही नहीं काशी का नाम रोशन किया है. यह स्पर्धा बहुत डिफरेंट एवं मुश्किल वाली प्रतिस्पर्धा थी, लास्ट में धीरू भाई अंबानी एवं जयपुर के साथ इनकी कांटे की लड़ाई थी. आज सनबीम ही नहीं काशी का नाम पूरे राष्ट्रीय पटल पर आया है. इसके लिए यह दोनों बच्चे बहुत बहुत बधाई के पात्र हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप