वाराणसी: एस.टी.एफ. उत्तर प्रदेश और मीरा भाइंदर वसई विरार पुलिस कमिश्नरेट, महाराष्ट्र पुलिस के संयुक्त टीम ने पैसा दुगना करने के नाम पर करोड़ों रूपये की ठगी करने के संबंध में एक अपराधी को गिरफ्तार किया. उसका नाम कुलदीप राजन रूंगटा है. UPSTF ने उसे मैदागिन इलाके से गिरफ्तार किया. उसके खिलाफ थाना भइंदर में मुकदम पंजीकृत है. फिलहाल उसे गिरफ्तार कर कैंट थाने के सुपुर्द किया गया है. जहां से उसे मीरा भाइंदर वसई विरार पुलिस कमिश्नरेट के अधिकारी न्यायालय में पेश करने के बाद ट्रांजिट रिमांड पर ले जाएंगे.
इस सम्बन्ध में एसटीएफ फील्ड इकाई वाराणसी के निरीक्षक अनिल कुमार सिंह ने बताया कि थाणे (महाराष्ट्र) में फर्जी प्रोपपाइटर कम्पनी खोलकर पैसा दुगना करने के नाम पर ठगी करने आदि के संबंध में 14 जुलाई को थाना भइंदर पर मुकदमा पंजीकृत हुआ था. उक्त मुकदमे के अभियुक्त कुलदीप राजन उर्फ रूंगटा के जनपद वाराणसी में छिपे होने की सूचना प्राप्त होने पर मीरा भाइंदर वसई विरार पुलिस द्वारा अभिसूचना को साझा करते हुए एसटीएफ से आवश्यक सहयोग मांगा गया था.
इसे भी पढ़ें-भाजपा सरकार का जनता के साथ रूखे व्यवहार के चलते ही सूखे की चपेट में आया राज्य: अखिलेश यादव