उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

सपा नेताओं के पास ट्वीट और सोशल मीडिया के अलावा कोई काम नहीं बचा : बृजेश पाठक - प्राइवेट हॉस्पिटल समाचार

गुरूवार को डिप्टी सीएम बृजेश पाठक वाराणसी के सर्किट हाउस पहुंचे. इस दौरान उन्होंने अखिलेश यादव के ट्वीट पर पलटवार किया.

बातचीत करते डिप्टी सीएम बृजेश पाठक
बातचीत करते डिप्टी सीएम बृजेश पाठक

By

Published : Jun 30, 2022, 10:40 PM IST

वाराणसी : गुरूवार को डिप्टी सीएम बृजेश पाठक वाराणसी के सर्किट हाउस पहुंचे. इस दौरान उन्होंने अखिलेश यादव के ट्वीट पर पलटवार किया. दरअसल, पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने गोरखपुर में हुए कई जगहों पर जलजमाव की फोटो ट्वीट कर कहा है कि भाजपाई भ्रष्टाचार का भाजपाताल.

इस पर डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार सुचिता के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भ्रष्टाचार और अपराध पर जीरो टॉलरेंस के तहत काम कर रही है. सपा पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि उनकी सरकार में भ्रष्टाचार और गुंडाराज चरम पर था. जिसकी वजह से जनता ने उन्हें रसातल पर धकेला है और अब सपा समाप्त होने की कगार पर है.

बातचीत करते डिप्टी सीएम बृजेश पाठक



वहीं वाराणसी मानसिक चिकित्सालय में पिछले दिनों हुईं मौतों के मामले में पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा है कि मुझे पता चला है. उसको सुधार करने के हम आज ही निर्देश देंगे और उसमें जल्द से जल्द सुधार होगा. वहीं वरुणा नदी को लेकर अखिलेश यादव के ट्वीट पर डिप्टी सीएम ने कहा समाजवादी पार्टी के नेताओं के पास ट्वीट और सोशल मीडिया के अलावा कोई काम नहीं बचा है, इसलिए बहुत उधर ध्यान देने की आवश्यकता नहीं है.

ये भी पढ़ें : मेले में 3860 अभ्यर्थियों को मिला रोजगार, मंत्री ने कहा, सरकार युवाओं की तरक्की के लिए हर संभव प्रयास करेगी

वहीं प्राइवेट हॉस्पिटलों की लापरवाही से आए दिन मरीजों के मौत पर डिप्टी सीएम ने कहा कि हमारे सामने अगर कोई मामला आएगा तो किसी को बख्शा नहीं जाएगा. हमारे लिए मरीज भगवान के समान है. उनकी सेवा करेंगे, उनको खुश करके घर भेजेंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details