वाराणसी:जिला प्रशासन ने शापिंग मॉल के मालिकों से आह्वान किया है कि वह अपने कर्मचारियों को डिलीवरी बॉय बनाकर सामानों को लोगों के घरों तक पहुंचाएं, जिससे लोग एक जगह पर एकत्रित न हों और कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सके. गुरुवार को वाराणसी जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर कुछ बाइक सवारों को सब्जी और घरेलू सामानों के साथ शहर में भेजा. जिलाधिकारी का कहना है कि एक फोन कॉल पर खाद्य पदार्थ आपके घर तक पहुंचेंगे.
जिलाधिकारी ने बताया कि जिस तरीके से बड़े मॉल वाले डिलीवरी बॉय घर-घर भेजने की बात कर रहे हैं. यह काम समाज के लिए अच्छा साबित होगा, क्योंकि मॉल या भीड़ भाड़ वाले इलाके जितने खाली हो सकेंगे और भीड़ कम हो सकेगी, उतना ज्यादा अच्छा होगा. विश्वभर में फैले कोरोना वायरस को रोकने के मद्देनजर यह निर्णायक कदम प्रशासन और मॉल मालिकों की तरफ से उठाया गया है. इससे लोग ज्यादा से ज्यादा अपने घरों में रहें और कोरोना वायरस एक जगह से दूसरी जगह न जा सके.