वाराणसी: स्वच्छ काशी सुंदर काशी बनाने के लिए नगर निगम द्वारा अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत नगर निगम ने ब्रांड अंबेसडर भी बनाए हैं. समय-समय पर लोगों को जागरूक करने का काम किया जाता है. अब शहर में गंदगी करने वाले दुकानदारों पर नगर निगम कार्रवाई कर रहा है. सीसीटीवी की मदद से चालान किया जा रहा है.
वाराणसी नगर निगम आयुक्त प्रणय सिंह ने विगत दिनों में अपने विभाग के आईटी सेल को निर्देशित किया था कि सड़क पर कूड़ा फेंकने या अतिक्रमण करने वालों को सर्विलांस कैमरों का परीक्षण कर अवगत कराया जाय. नगर आयुक्त के निर्देश के क्रम में आईटी सेल द्वारा सर्विलांस कैमरे का परीक्षण किया गया. परीक्षण में पाया गया कि लंका स्थित पहलवान लस्सी का दुकानदार, रविदास गेट स्थित दुकानदार तथा लहुराबीर में एक दुकानदार द्वारा रात्रि में सड़क पर कूड़ा फेंका जा रहा है.
इसकी सूचना नगर आयुक्त प्रणय सिंह को दी गयी. नगर आयुक्त ने तत्काल संबंधित जोनल अधिकारी भेलूपुर राजेश अग्रवाल एवं क्षेत्रीय स्वास्थ्य निरीक्षक विनयानंद द्विवेदी ने मौके पर पहुंच कर दुकानदारों से 500-500 रूपये का जुर्माना वसूला. साथ ही भविष्य में दोबारा कूड़ा न फेंकने की चेतावनी भी दी.