उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

सुभासपा से अलग हुए शशि प्रताप सिंह ने ओमप्रकाश राजभर को धोखेबाज और बिन पेंदी का लोटा बताया - Shashipratap Singh

ओपी राजभर द्वारा राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को समर्थन देने पर शशि प्रताप सिंह ने वीडियो जारी कर ओमप्रकाश राजभर धोखेबाज बताया है. साथ ही कहा कि राजभर ने राजनीति की शर्मसार किया है.

etv bharat
शशि प्रताप सिंह

By

Published : Jul 15, 2022, 5:22 PM IST

वाराणसी: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने शुक्रवार को एनडीए गठबंधन की राष्ट्रपति उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू के समर्थन का ऐलान किया है. वहीं, सुभासपा अलग हुए शशि प्रताप सिंह ने ओमप्रकाश राजभर के इस कदम को धोखेबाजी वाला फैसला बताया है. इसके पहले ओमप्रकाश राजभर ने कहा था कि शशि प्रताप सिंह सिर्फ टीवी पर आने के लिए उनका नाम ले रहे हैं.

ओपी राजभर के इस बयान पर पलटवार करते हुए शशि प्रताप सिंह ने कहा कि जो वेबसाइट सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी की चल रही है. जिसपर ओपी राजभर अपना प्रचार करते हैं. वह उन्होंने 20 हजार रुपये खर्च करके अपने पैसे से बनवाई थी और उनका नाम लेकर मैं नहीं बल्कि मेरे नाम पर राजनीति कर रहे हैं.

शशि प्रताप सिंह

ओमप्रकाश राजभर की पार्टी से अलग होकर राष्ट्रीय समता पार्टी नाम से अलग राजनीतिक दल बनाने वाले शशिप्रताप सिंह ने वीडियो जारी कर कहा कि 'एक समय था जब सुभासपा को कोई नहीं जानता था. तब मैंने वाराणसी से लखनऊ तक समाचार पत्रों में छपवाने का कार्य किया. मीडिया में 2 सेकेंड आने के लिये ओमप्रकाश राजभर मेरी चिरौरी (खुशामद) करते थे. धोखेबाजी की पराकाष्ठा अगर कोई है तो उसका नाम ओमप्रकाश राजभर है.'

शशि सिंह ने आगे कहा कि 'जिन्होंने आपने राजनीतिक मुकाम के लिये पहले बसपा फिर कांग्रेस उसके बाद अपनादल फिर पीस पार्टी फिर कौमी एकता दल भाजपा तमाम दलों को धोखा दिया. सबसे भरोसेमंद पार्टी समाजवादी को भी नहीं छोड़ा, बिना पेंदी का लोटा है ओपी राजभर. इनका नाम सुनहरे अक्षरों में लिखा जायेगा. ओमप्रकाश राजभर को एक नंबर का झूठा, धोखेबाज नेता के नाम से जनता अब जानेगी.'

यह भी पढ़ें:गोरखपुर: पीएम आवास योजना में भ्रष्टाचार, सीएम योगी के आदेश पर शुरू हुई जांच

शशि ने कहा कि 'ओम प्रकाश राजभर ने 18 महीने बाद बीजेपी थूक कर छोड़ दिया. यह व्यक्ति अपने समाज से भाजपा को 4 साल तक गाली दिलवाता रहा, खुद गाली देता रहा, वह किस मुंह से अपने लोगों के बीच फिर से जाएगा, समर्थक कैसे इस पर भरोसा करेंगे. राजनीति को शर्मसार करने वाले का नाम लेना भी पाप है और भाजपा के कार्यकर्ता इससे कैसे नजर मिलाएंगे.'

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details