वाराणसी: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने शुक्रवार को एनडीए गठबंधन की राष्ट्रपति उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू के समर्थन का ऐलान किया है. वहीं, सुभासपा अलग हुए शशि प्रताप सिंह ने ओमप्रकाश राजभर के इस कदम को धोखेबाजी वाला फैसला बताया है. इसके पहले ओमप्रकाश राजभर ने कहा था कि शशि प्रताप सिंह सिर्फ टीवी पर आने के लिए उनका नाम ले रहे हैं.
ओपी राजभर के इस बयान पर पलटवार करते हुए शशि प्रताप सिंह ने कहा कि जो वेबसाइट सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी की चल रही है. जिसपर ओपी राजभर अपना प्रचार करते हैं. वह उन्होंने 20 हजार रुपये खर्च करके अपने पैसे से बनवाई थी और उनका नाम लेकर मैं नहीं बल्कि मेरे नाम पर राजनीति कर रहे हैं.
ओमप्रकाश राजभर की पार्टी से अलग होकर राष्ट्रीय समता पार्टी नाम से अलग राजनीतिक दल बनाने वाले शशिप्रताप सिंह ने वीडियो जारी कर कहा कि 'एक समय था जब सुभासपा को कोई नहीं जानता था. तब मैंने वाराणसी से लखनऊ तक समाचार पत्रों में छपवाने का कार्य किया. मीडिया में 2 सेकेंड आने के लिये ओमप्रकाश राजभर मेरी चिरौरी (खुशामद) करते थे. धोखेबाजी की पराकाष्ठा अगर कोई है तो उसका नाम ओमप्रकाश राजभर है.'