वाराणसी: राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक इंद्रेश कुमार ने गुरुवार को वाराणसी में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि कर्नाटक में हिजाब का मामला कट्टरपंथियों का क्रूर षड्यंत्र है. इस्लाम में बहुत साफ बताया गया है कि आप जिस भी देश के नागरिक हैं, वहां के कायदे, कानून और अनुशासन के अनुसार चलिये तो आप एक अच्छे, बेहतर, वतन से मोहब्बत करने वाले, ईमान वाले मुसलमान कहलाएंगे.
वहीं, उन्होंने कहा कि इसलिए उन्हीं कायदे कानून को हर जगह मानना चाहिए. ऐसा षड्यंत्र उन्होंने किसी ईसाई, सिख, स्कूल के साथ नहीं की. वो जो लड़कियां है. आज भी उनकी जीन्स में फोटो की भरमार है. वो पहले स्कूल आती रही हैं. इसी स्कूल में उनकी बिना हिजाब के ही फोटो है.
इसे भी पढ़ेंःआरएसएस ने शुरू की राम मंदिर निर्माण की तैयारी, 1992 वाले राम रथ पर निकलेगी शोभा यात्रा!