वाराणसी. उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के नतीजे भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में आने के बाद अब 2024 के लोकसभा चुनावों की तैयारियां शुरू हो चुकीं हैं. एक तरफ जहां बीजेपी संगठन को मजबूत करने के लिए प्लानिंग कर रही है तो खुद राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ भी चुनावों से पहले हर जिले में संगठन को मजबूत करते हुए 2024 में देश में फिर से हिंदुत्व का एजेंडा लेकर बीजेपी सरकार की वापसी की प्लानिंग कर रही है. शायद यही वजह है कि खुद सरसंघचालक मोहन भागवत उत्तर प्रदेश के दौरे पर आए हुए हैं. चार दिनों तक गोरखपुर में रहने के बाद अब मोहन भागवत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी और पूर्वांचल के कुछ जिलों की तरफ बढ़ने वाले हैं.
आरएसएस सूत्रों के अनुसार वाराणसी में सरसंघचालक 23 मार्च की शाम को पहुंचेंगे. संघ सूत्रों की मानें तो गोरखपुर से सरसंघचालक बुधवार सुबह गाजीपुर जाएंगे. गाजीपुर जनपद के जखनिया स्थित हथियाराम मठ वृद्धअंबिका शक्ति पीठ का दर्शन करने के साथ ही महामंडलेश्वर स्वामी भवानी नंदन यति महाराज का आशीर्वाद भी प्राप्त करेंगे. सूत्रों की मानें तो सरसंघचालक का काशी में 27 मार्च तक प्रवास होने वाला है जिसमें अलग-अलग दिन वह अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल होंगे.
इसे भी पढ़ेंःतीन दिवसीय प्रवास पर शनिवार को गोरखपुर पहुंच रहे सरसंघचालक मोहन भागवत
सूत्रों के अनुसार 23 मार्च को गाजीपुर से दोपहर बाद सरसंघचालक वाराणसी आएंगे. 24 तारीख यानी गुरुवार की शाम को दशाश्वमेध घाट पर होने वाली नियमित गंगा आरती में शामिल होने के बाद वह श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन के लिए जाएंगे. इसके बाद 25 मार्च को सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत काशी प्रांत के सभी स्वयंसेवकों के साथ बैठक करने के बाद विविध क्षेत्र में कार्य करने वाले प्रचारक बंधुओं के साथ भी मंत्रणा करेंगे.
इसके अतिरिक्त 26 मार्च को दोपहर में सरसंघ चालक प्रांत के संगठन श्रेणी जिसमें बौद्धिक शिक्षण प्रमुख, प्रांत व्यवस्था प्रमुख एवं उनके सहयोगियों के साथ बैठक करेंगे. इसके पश्चात दोपहर में जागरण श्रेणी जिसमें प्रांत संपर्क प्रमुख, प्रांत सेवा प्रमुख, प्रांत प्रचारक प्रमुख और सहयोगियों के साथ बैठक करने के अलावा प्रांत टोली के अंतर्गत कार्यवाहक और प्रचारक व उनके सहयोगियों के साथ बैठक करके स्वयंसेवकों को मजबूती प्रदान करने के लिए प्लानिंग करेंगे.
इसके बाद 27 मार्च को संघ प्रमुख शाम 6 बजे से रात 8:30 बजे तक काशी महानगर में रहने वाले नगर स्तर पर संघ के सभी प्रवासी कार्यकर्ताओं और उनके परिवार के लोगों संग सहित कुटुंब स्नेह मिलन कार्यक्रम के तहत काशी हिंदू विश्वविद्यालय के स्वतंत्रता भवन में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे. 27 मार्च की रात में ही संघ प्रमुख वाराणसी से लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप