उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

वृंदावन में एकत्रित हुए साधु-संत, कृष्ण मंदिर बनाने के लिए लिखा पीएम मोदी और योगी को पत्र...

वृन्दावन के साधू -संतों ने रविवार को एक बैठक की, जिसमे श्री कृष्ण जन्मभूमि मुक्ति न्यास के बैनर तले सभी प्रमुख साधु संत शामिल हुए. मांग की गई कि मथुरा में भी मंदिर का निर्माण हो और श्री कृष्ण कॉरिडोर के रूप में मथुरा को सजाया जाए.

etv bharat
वृंदावन में एकत्रित हुए सभी साधु संत

By

Published : Mar 13, 2022, 4:50 PM IST

Updated : Mar 13, 2022, 5:16 PM IST

मथुरा: वृन्दावन के साधु-संतों ने रविवार को एक बैठक की, जिसमे श्री कृष्ण जन्मभूमि मुक्ति न्यास के बैनर तले सभी प्रमुख साधु-संत शामिल हुए. यूपी में बीजेपी की दोबारा जीत के लिए पीएम मोदी को बधाई दी गई. इस दौरान मथुरा में श्री कृष्ण जन्मभूमि के भव्य निर्माण की मांग उठाई गई.

मांग पत्र पर साधु- संतों ने हस्ताक्षर कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग की कि जिस तरह से अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर के साथ काशी में कॉरिडोर बनाए जाने का काम किया जा रहा है उसी तरह से मथुरा में भी मंदिर का निर्माण हो और यहां भी श्री कृष्ण कॉरिडोर के रूप में सुंदर मथुरा को सजाया जाए.

वृंदावन में एकत्रित हुए सभी साधु संत
सुतीक्षण दास जी महाराज महंत, सुदामा कुटी ने बताया कि बड़ा सौभाग्य का दिन है कि भगवान श्री कृष्ण जन्मभूमि पर भगवान श्री कृष्ण का भव्य विशाल मंदिर बने, जैसे अयोध्या में भगवान राम का मंदिर बन रहा है, ठीक उसी तरह से एक भव्य मंदिर का निर्माण जन्मभूमि पर हो इसीलिए यह बैठक रखी गई थी. पूरे वृंदावन का सहारा संत समाज आया हुआ था. यह निश्चय किया गया है कि सभी हिंदू संगठित हों और सनातन धर्म को आगे बढ़ाएं और कभी भी शिथिलता ना बरतें, क्योंकि हम सब एकत्रित रहेंगे तो हम धर्म को आगे गति देंगे और भगवान श्री कृष्ण के मंदिर का जल्द ही निर्माण होगा और हम नई सरकार को बहुत-बहुत बधाई देते हैं.


जन्मभूमि पक्ष के अधिवक्ता महेंद्र प्रताप ने बताया कि वृंदावन में एक बैठक आयोजित की गई है, जिसका एक ही लक्ष्य है कि मथुरा में जो श्री कृष्ण जन्मभूमि है वह विधर्मियों के कब्जे से मुक्त हो और वहां भव्य और दिव्य मंदिर का निर्माण हो. इसे लेकर यह बैठक की गई. इसमें विशेष रूप से योगी जी और मोदी जी को पत्र लिखा गया है और उसमें विनम्रता के साथ अनुरोध किया गया है कि यहां भी एक भव्य मंदिर का निर्माण होना चाहिए. उनसे हम अनुरोध करते हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Mar 13, 2022, 5:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details