उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

सड़क सुरक्षा महा अभियान की रिपोर्ट, वाराणसी कमिश्नरेट की सड़कें प्रदेश में सबसे सुरक्षित - सड़क सुरक्षा महा अभियान

वाराणसी में संचालित सड़क सुरक्षा महा अभियान में 6 महीनों के आकड़ों के अनुसार रिपोर्ट सामने आई है. उसमें ट्रैफिक निदेशालय के डाटा के अनुसार वाराणसी कमिश्नरेट की सड़कें प्रदेश में सबसे सुरक्षित बताई गई.

etv bharat
वाराणसी कमिश्नरेट की सड़कें

By

Published : Jul 23, 2022, 12:25 PM IST

वाराणसी:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रेरणा और डीजीपी मुख्यालय के निर्देशन में संचालित सड़क सुरक्षा महा अभियान में साल के प्रथम 6 महीनों के आंकड़ों के अनुसार वाराणसी कमिश्नरेट का कार्य प्रशंसनीय है. ट्रैफिक निदेशालय ने निर्गत डाटा के अनुसार वाराणसी कमिश्नरेट की सड़कें प्रदेश में सबसे सुरक्षित बताई गई हैं.

पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ने बताया कि इस अभियान के तहत लक्ष्य रखा गया था कि सड़क दुर्घटनाओं की संख्या, घायल व्यक्तियों और सड़क हादसों में मृत्यु दर में कमी लाना है. इसके लिए मुख्यमंत्री योगी ने अंतर विभागीय समन्वय स्थापित करते हुए बहु आयामी कार्य योजना बनाकर कार्यक्रम को आगे बढ़ाने के निर्देश दिए थे. उसी ब्लू प्रिंट पर काम करते हुए वाराणसी कमिश्नरेट के यातायात विंग के प्रभारी एडीसीपी ट्रैफिक दिनेश पुरी और उनकी टीम ने पूरे मनोयोग से कार्य करते हुए यह उपलब्धि हासिल की.

यह भी पढ़ें: शिक्षक भर्ती घोटाला मामला : पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी गिरफ्तार, अर्पिता मुर्खजी हिरासत में

एक जनवरी से 30 जून 2022 तक के ताजा आंकड़ों के अनुसार सड़क दुर्घटना में 51.28 प्रतिशत, मृतकों की संख्या में 52.58 प्रतिशत और घायलों की संख्या में 39.96 प्रतिशत कमी आई है. वहीं, उक्त आंकड़ों के मुताबिक, वाराणसी कमिश्नरेट में इतनी प्रतिशत कमी हुई है. इससे उत्साहित होकर आगे और मजबूती से योजना बनाकर काम करने के लिए शीघ्र ही बैठक आयोजित कर दोबारा से ब्लैक स्पॉट का चिह्नीकरण पर काम शुरू किया जाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details