वाराणसी:बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में कमान्डेंट मनोज कुमार शर्मा के दिशा-निर्देश में वाराणसी के NDRF की टीमें लगातार राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हुई हैं और वाराणसी के विभिन्न क्षेत्रों में राहत-बचाव उपकरणों के साथ तैनात हैं. एनडीआरएफ बचाव कर्मी बाढ़ से प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा रहे हैं और साथ ही जरूरतमंद लोगों को बाढ़ राहत सामाग्री वितरित करने में भी प्रशासन का लगातार सहयोग कर रहे हैं.
बाढ़ प्रभावितों के लिए NDRF का राहत बचाव अभियान लगातार जारी - relief operation by NDRF
वाराणसी में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में कमान्डेंट मनोज कुमार शर्मा के दिशा-निर्देश में वाराणसी के NDRF की टीमें लगातार राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हुई हैं और वाराणसी के विभिन्न क्षेत्रों में राहत-बचाव उपकरणों के साथ तैनात हैं.
आज 11 एनडीआरएफ के द्वितीय कमान अधिकारी असीम उपाध्याय के देख-रेख में एनडीआरएफ की टीमों द्वारा गंगा एवं वरुणा नदी के बाढ़ से प्रभावित स्थानों से फंसे हुए महिलाएं, पुरुष, वृद्ध और बच्चों को निकाल कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया और प्रशासन के सहयोग से एनडीआरएफ बचावकर्मियों के द्वारा रेस्क्यू बोट के माध्यम से बाढ़ प्रभावित मारुति नगर, अशोकनगर, काशीपुरम सहित आस-पास के इलाकों में जरूरतमंदों को बाढ़ राहत सामग्री, पानी की बोतलें, ब्रेड के पैकेट, माचिस, मोमबत्ती इत्यादि आवश्यक सामग्री का वितरण किया गया.
इसे भी पढ़ेंःसीएम योगी ने वाराणसी में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा, पीड़ितों में बांटी राहत सामग्री
वहीं, इसके साथ ही एनडीआरएफ की चिकित्सकीय टीम द्वारा स्वास्थ्य जांच के साथ आवश्यक दवाओं का भी वितरण किया जा रहा है. बाढ़ त्रासदी का दंश झेल रहे लोगों के लिए एनडीआरएफ एक भरोसेमंद साथी और संरक्षक की भूमिका निभा रही है और रात दिन लोगों की सेवा में जुटी हुई है. हालांकि रात से गंगा नदी वाराणसी में स्थिर चल रही है, लेकिन इसके बावजूद लोगों की दुश्वारियां बनी हुई हैं. स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर एनडीआरएफ के द्वारा राहत-बचाव कार्य किया जा रहा है और लगातार प्रयासरत है.