उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

काशी में तेजी से बढ़ा गंगा का जलस्तर, 84 घाटों का संपर्क टूटा - नवरात्र तक मां गंगा में उतार चढ़ाव

वाराणसी के घाट किनारे निवास करने वाले लोगों की परेशानियां एक बार फिर बढ़ गईं हैं. गंगा के बढ़ते जलस्तर की वजह से घाटों का आपसी संपर्क टूट गया.

Etv Bharat
गंगा का जलस्तर बढ़ा

By

Published : Sep 19, 2022, 3:12 PM IST

वाराणसी:धर्म नगरी काशी में एक बार फिर मां गंगा का जलस्तर उफान पर है. पिछले 19 दिनों तक शांत रहने के बाद गंगा के जलस्तर में एक बार फिर से बढ़ोत्तरी जारी है. पहाड़ी और मैदानी इलाकों में लगातार हो रही बारिश के कारण सहायक नदियों का जलस्तर बढ़ा है. इसकी वजह से गंगा का जलस्तर भी बढ़ रहा है. वाराणसी में 84 घाटों का आपसी संपर्क टूट गया है. केंद्रीय जल आयोग के अनुसार गंगा का जलस्तर अभी और बढ़ेगा. 5 सेंटीमीटर प्रति घंटा स्पीड से बढ़ रही है गंगा का जलस्तर.

वाराणसी के घाट किनारे निवास करने वाले लोगों की परेशानियां एक बार फिर बढ़ गई है. पंडा पुजारी और स्नान करने आने वाले श्रद्धालु भी इससे परेशान हैं. मां गंगा के बढ़ते जलस्तर ने कई सीढ़ियों और घाटों को अपने आगोश में ले लिया है.

स्थानिय लोगों ने दी जानकारी
बद्री विशाल मिश्रा ने बताया कि आज एकाएक में गंगा का जलस्तर बढ़ने लगा. इससे घाट किनारे रहने वाले लोगों की दिक्कतें बढ़ गई. एक बात और है कि, गंगा का जलस्तर अपने हिसाब से बढ़ता है. हम लोगों ने गंगा के जलस्तर में घर बना लिया है. मंदिर बना लिए हैं, इसलिए परेशानी तो होगी ही.इसे भी पढ़े-राप्ती की बाढ़ में घिरे गांवों में दो दिनों से नहीं जले चूल्हे, छतों पर पन्नी तानकर रह रहे लोग


विकास पांडेय ने बताया कि मां गंगा का जलस्तर बढ़ना यह एक प्राकृतिक प्रक्रिया है. हम सभी ने अपने पूर्वजों से यह जाना है कि नवरात्र तक मां गंगा में उतार चढ़ाव रहता है लेकिन, कल रात से अचानक गंगा का जलस्तर तेजी से बढ़ा है. हम लोग यहां के पंडा और पुजारी हैं. सब चौकी और सामान लेकर अब दूसरी जगह जा रहे हैं. देखिए गंगा का जलस्तर अब कहां तक बढ़ता है.

यह भी पढ़े-जालौन में खतरे के निशान से ऊपर बह रही यमुना, प्राथमिक स्कूल की बिल्डिंग डूबी

ABOUT THE AUTHOR

...view details