वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर काशी से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं. बीजेपी की पहली लिस्ट में वाराणसी लोकसभा सीट से पीएम मोदी के नाम का ऐलान हो गया है. पीएम मोदी ने बतौर सांसद पांच साल काशी को अपनी सेवा दी. सांसद के रूप में पीएम मोदी के कार्य से काशी के लोग कितने खुश हैं, इन्हीं सवालों का जबाव हमारे ईटीवी भारत संवाददाता ने वहां की जनता से पूछा.
दरअसल वाराणसी लोकसभा सीट पर भाजपा का वर्चस्व कायम रहा है. 2014 में जब पीएम मोदी ने काशी से चुनाव लड़कर जीत हासिल की तो उन्होंने अपने पांच सालों के कार्यकाल में 39,000 करोड़ रुपये की कुल 50 योजनाओं की सौगात काशी को दी. इसमें कैंसर हॉस्पिटल, मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल, देश का पहला गंगा के रास्ते बनाया गया वाटर-वे, विश्वनाथ कॉरिडोर, रिंग रोड, फोरलेन हाईवे जैसी तमाम बड़ी योजनाओं का काम हुआ. इसके साथ हृदय योजना के तहत गलियों में सड़कें, नाली और खड़ंजा का भी काम हुआ.
पांच सालों में पीएम मोदी ने किया काफी कार्य
इन्हीं कार्यों को लेकर पुराने बनारस के चौक इलाके में जब ईटीवी भारत के संवाददाता ने लोगों से उनकी राय जानी तो लोगों ने खुलकर अपनी बातें रखीं. स्थानीय निवासी पीयूष त्रिपाठी ने कहा कि पांच सालों में पीएम मोदी के कामों को देखकर यहां के लोग बहुत खुश हैं. काशी में विकास हुआ है. यहां गलियों की सड़कें ठीक हुई हैं, जो गलियां कल तक अंधेरे में थीं, वहां अब एलईडी लाइट लग गई हैं. वहीं पुराने बनारस के नीलकंठ इलाके के रहने वाले विक्की द्रविड़ का कहना है कि विकास के नाम पर काशी में बहुत कुछ हुआ है. जितना काम पीएम मोदी के पांच सालों में हुआ है, शायद उतना काम बीते कई सालों में नहीं हुआ है.