उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

पेइंग गेस्ट हाउस में चल रहा था देह व्यापार, 2 महिला समेत 6 गिरफ्तार - prostitution in varanasi

वाराणसी के इंग्लिशिया लाइन स्थित ग्लोबल पेइंग गेस्ट हाउस में देह व्यापार का पुलिस ने खुलासा किया. मेघालय निवासी दो महिला, गेस्ट हाउस मैनेजर सहित छह लोग गिरफ्तार.

etv bharat
देह व्यापार का पुलिस ने किया खुलासा

By

Published : Feb 17, 2022, 8:07 PM IST

वाराणसी: सिगरा थाना अंतर्गत इंग्लिशिया लाइन स्थित ग्लोबल पेइंग गेस्ट हाउस में चल रहे देह व्यापार का पुलिस ने छापा मारकर भंडाफोड़ किया है. छापेमारी कार्रवाई के दौरान दो महिला, गेस्ट हाउस मैनेजर समेत छह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने कमरों से आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद किया है.

डीसीपी वरुणा आदित्य लांग्हे को सूचना मिली कि इंग्लिशिया लाइन स्थित ग्लोबल पेइंग गेस्ट हाउस में देह व्यापार चल रहा है. इस पर एसीपी चेतगंज के नेतृत्व में सिगरा इंस्पेक्टर धनंजय पांडेय, महिला थाना प्रभारी सुमित्रा देवी, शिवपुर थाने के क्राइम इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार सिंह, मंडुआडीह थानाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह ने फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर ग्लोबल पेइंग गेस्ट हाउस में छापा मारा. यहां पुलिस को दो कमरों के अंदर से दो महिला और दो पुरुष ग्राहक मिले. इतना ही नहीं तलाशी के दौरान उनके कब्जे से आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद हुई.

यह भी पढ़ें- वाराणसी में एफएसटी व एसएसटी टीम ने जब्त किए 3.19 लाख रुपए

आपत्तिजनक हाल में मिली मेघालय निवासी दोनों महिलाओं ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वे गेस्ट हाउस के मलिक व मैनेजर के बुलवाने पर आती हैं. सिगरा पुलिस का कहना है कि देह व्यापार के आरोप में दो महिला समेत छह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों से पूछताछ जारी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details