उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

CBSE RESULT 2019 : वाराणसी के प्रियांकुश अधिकारी ने भी मारी बाजी - वाराणसी

सीबीएसई के 12वीं के रिजल्ट घोषित होते ही वाराणसी में खुशी की लहर दौड़ गई. प्रियांकुश अधिकारी ने 99 प्रतिशत अंक से पूरे जिले में टॉप किया है. प्रियांकुश ने 500 अंक में से 495 अंक पाकर सभी को अचंभित कर दिया.

प्रियांकुश अधिकारी ने जिले में किया टॉप

By

Published : May 2, 2019, 8:05 PM IST

वाराणसी : सीबीएसई के 12वीं के परीक्षा परिणाम गुरुवार कोघोषित हुए. प्रियांकुश अधिकारी ने 99 प्रतिशत अंक के साथ पूरे जिले में टॉप किया है. प्रियांकुश अधिकारी ने 500 अंक में से 495 अंक प्राप्त किए हैं. बनारस में पढ़ने वाले प्रियांकुश अधिकारी ने 99 प्रतिशत अंक से कामयाबी हासिल की है. प्रियांकुश की इस कामयाबी से स्कूल के प्रबंधक भी बेहद खुश हैं. वहीं स्कूल की राधिका बजाज ने 98 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं. स्कूल प्रशासन बेहद खुश है और इन बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करता है.

प्रियांकुश अधिकारी ने जिले में किया टॉप.

सीबीएसई के 12वीं के रिजल्ट घोषित होने के बाद बच्चे बहुत खुश हैं. बच्चों का कहना है कि उनकी एक साल की मेहनत सफल हुई. इन बच्चों की कामयाबी पर उनके माता-पिता भी बेहद खुश हैं. प्रियांकुश अधिकारी ने 99 प्रतिशत अंक लाकर रिकॉर्ड तोड़ा है.

-दीपक मधोक, स्कूल प्रबंधक

ABOUT THE AUTHOR

...view details