वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वाराणसी का दौरा करेंगे. पीएम मोदी यहां पद्मश्री महिला बास्केटबॉल टीम की पूर्व कैप्टन प्रशांति सिंह से 20 महीने पहले किया हुआ वादा भी निभाएंगे. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश को एक इंटरनेशनल स्टेडियम की सौगात देंगे. 87 करोड़ की लागत से मल्टीपरपज इनडोर स्टेडियम का निर्माण शुरू होने जा रहा है. बता दें कि स्पोर्ट्स सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की डिमांड 10 नवंबर 2020 को खेलो इंडिया कार्यक्रम के तहत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पद्मश्री प्रशांति सिंह ने प्रधानमंत्री से की थी.
पद्मश्री प्रशांति सिंह (Padmashree Prashanti Singh) लगातार खेलों को लेकर काफी सक्रिय रही हैं. उनके साथ उनकी बाकी बहनें भी स्पोर्ट्स से ही जुड़ी हुई हैं और भारत का प्रतिनिधित्व बास्केटबॉल में करती हैं. यही वजह है कि 10 नवंबर 2020 को वर्चुअली प्रधानमंत्री मोदी के साथ जब खिलाड़ियों का संवाद हो रहा था, तभी वाराणसी से प्रशांति सिंह को पीएम से संवाद का मौका मिला था. उसी समय उन्होंने प्रधानमंत्री को खेलो इंडिया कार्यक्रम शुरू करने के लिए धन्यवाद दिया और युवाओं को उत्तर प्रदेश में मजबूत करने के लिए सेंटर ऑफ स्पोर्ट्स एक्सीलेंस की डिमांड रखी थी. उन्होंने कहा था कि पूर्वांचल में बहुत प्रतिभा है और यहां अगर कोई ऐसा इंटरनेशनल इंडोर स्टेडियम बने, जो एक जगह पर ही सभी खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराए तो बहुत ही अच्छा होगा.