उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

वाराणसी: पुलिस ने कंटेनर से पकड़े महाराष्ट्र से आए 50 प्रवासी मजदूर

देश में लागू लॉकडाउन के चलते काफी लोग अलग-अलग राज्यों में फंसे हुए हैं. ये लोग अपने घर जाने के लिए किसी भी तरह का जोखिम उठाने को तैयार हैं. ताजा मामला वाराणसी में देखने को मिला, जहां पुलिस ने एक कंटेनर से 50 से ज्यादा लोगों कों पकड़ा है, जो महाराष्ट्र के भिवंडी से उत्तर प्रदेश और बिहार के अलग-अलग जिलों में पहुंचने के लिए निकले थे.

पुलिस की गिरफ्त में प्रवासी मजदूर.
पुलिस की गिरफ्त में प्रवासी मजदूर.

By

Published : May 13, 2020, 7:11 PM IST

वाराणसी:वैश्विक महामारी कोरोना की रोकथाम के लिए लागू लॉकडाउन से काफी लोग परेशान हैं. लॉकडाउन से देश के अलग-अलग हिस्सों में लोग फंसे हुए हैं. फंसे श्रमिकों को उनके घर पहुंचाने के लिए सरकार प्रयास कर रही है, लेकिन घर पहुंचने की जल्दी की वजह में लोग लॉकडाउन का उल्लंघन करते भी नजर आ रहे हैं. एक ऐसा ही ताजा मामला पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में देखने को मिला, जहां एक कंटेनर में 50 से ज्यादा लोग पाए गए. यह सभी लोग महाराष्ट्र के भिवंडी से उत्तर प्रदेश और बिहार के अलग-अलग जिलों में जाना चाहते थे. पुलिस ने सभी को पकड़कर लिया है और इन्हें जांच के लिए भेजा जा रहा है.

जानकारी देते सीओ और प्रवासी मजदूर.

श्रमिकों ने बताया कि लॉकडाउन लगने के कारण उनका रोजगार चला गया. खाने-पीने की समस्या होने लगी, जिसके कारण उन्होंने घर जाने के लिए टैंकर का सहारा लिया. यह सभी लोग महाराष्ट्र के भिवंडी से आए हैं और उत्तर प्रदेश, बिहार के अलग-अलग जिलों में जाना चाहते हैं, लेकिन रास्ते में ही पुलिस ने पकड़ लिया. श्रमिकों ने बताया कि उन्होंने ट्रांसपोर्ट कारोबारी से संपर्क करके कंटेनर किराए पर लिया और घर जाने के लिए रवाना हो गए. कंटेनर में 5 महिलाएं, 5 बच्चे और 40 से ज्यादा लोग मौजूद थे.

पुलिस ने बताया कि कंटेनर में 50 से 55 लोगों को पकड़ा गया है. कंटेनर एसी वाला है और इसे सब्जियां और अन्य खाद्य पदार्थ ले जाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. पुलिस ने बताया कि अभी इस बात की जांच की जा रही है कि कंटेनर के लिए अनुमति ली गई थी या नहीं. फिलहाल सभी लोग को मिर्जामुराद क्षेत्र में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर में भेजा जाएगा, जहां इनकी कोरोना जांच की जाएगी. जांच में अगर सब सही पाए जाते हैं तो इन्हें आगे बढ़ने की अनुमति दी जाएगी और अगर किसी की भी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई जाती है तो सभी पर कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें-वाराणसी: पेंटिग से लोगों को जागरूक कर रहा चित्रकार

ABOUT THE AUTHOR

...view details