वाराणसी:वैश्विक महामारी कोरोना की रोकथाम के लिए लागू लॉकडाउन से काफी लोग परेशान हैं. लॉकडाउन से देश के अलग-अलग हिस्सों में लोग फंसे हुए हैं. फंसे श्रमिकों को उनके घर पहुंचाने के लिए सरकार प्रयास कर रही है, लेकिन घर पहुंचने की जल्दी की वजह में लोग लॉकडाउन का उल्लंघन करते भी नजर आ रहे हैं. एक ऐसा ही ताजा मामला पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में देखने को मिला, जहां एक कंटेनर में 50 से ज्यादा लोग पाए गए. यह सभी लोग महाराष्ट्र के भिवंडी से उत्तर प्रदेश और बिहार के अलग-अलग जिलों में जाना चाहते थे. पुलिस ने सभी को पकड़कर लिया है और इन्हें जांच के लिए भेजा जा रहा है.
श्रमिकों ने बताया कि लॉकडाउन लगने के कारण उनका रोजगार चला गया. खाने-पीने की समस्या होने लगी, जिसके कारण उन्होंने घर जाने के लिए टैंकर का सहारा लिया. यह सभी लोग महाराष्ट्र के भिवंडी से आए हैं और उत्तर प्रदेश, बिहार के अलग-अलग जिलों में जाना चाहते हैं, लेकिन रास्ते में ही पुलिस ने पकड़ लिया. श्रमिकों ने बताया कि उन्होंने ट्रांसपोर्ट कारोबारी से संपर्क करके कंटेनर किराए पर लिया और घर जाने के लिए रवाना हो गए. कंटेनर में 5 महिलाएं, 5 बच्चे और 40 से ज्यादा लोग मौजूद थे.